विकास को दी जा रही गति
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 की वजह से पिछले दो सालों में सारी व्यवस्थाएं थम सी गई थी. लेकिन, अब कोरोना को काबू में करने के साथ विकास की गति में तेजी लाई जा रही है. सरकार के द्वारा राज्यवासियों के हित में कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. सरकार ने यूनिवर्सल पेंशन स्कीम, फूलो-झानो आशीर्वाद योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना और सोना सोबरन धोती साड़ी योजना योजना जैसी कई योजनाएं लोगों के लिए शुरू की हैं. इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-bhojpuri-cricket-league-match-from-february-24-the-match-will-be-broadcast-live-on-facebook-and-youtube/">जमशेदपुर:भोजपुरिया क्रिकेट लीग मैच 24 फरवरी से, फेसबुक और यूट्यूब पर होगा मैच का लाइव प्रसारण [caption id="attachment_250628" align="aligncenter" width="1599"]
alt="" width="1599" height="1066" /> फरियादियों का आवेदन लेते सीएम हेमंत सोरेन[/caption]
योजनाओं से जुड़ें और परिवार एवं राज्य को मजबूत करने में सहयोग करें
मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा, कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेकर वे स्वावलंबी बनें और परिवार तथा राज्य को मजबूती प्रदान करने में योगदान दें. मुख्यमंत्री ने कहा कि "आपकी अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम काफी बेहतर नतीजा मिला है. पंचायतों में शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया.वहीं, उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ने का भी अभियान चला. सरकार अब इस तरह की योजनाएं आगे भी चलाने पर विचार कर रही है. उन्होंने कहा कि ऐसी योजनाओं का समय-समय पर आकलन भी होगा, ताकि उसका फलाफल जाना जा सके.वर्षों से लंबित समस्याओं का हो रहा समाधान
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों की परेशानियों और समस्याओं से वे भलीभांति वाकिफ हैं. इन समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु सरकार लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरह पारा शिक्षकों का मामला लंबे समय से लंबित था, उसका समाधान किया गया. उसी तरह पोषण सखी, सहायिका, सेविका और अन्य लोगों की मांगों तथा समस्याओं पर सरकार उचित निर्णय लेगी. इसे भी पढ़ें-">https://lagatar.in/up-elections-amit-shah-said-will-win-more-than-300-seats-bjp-government-is-a-government-of-poor-backward-and-dalits/">यूपी चुनाव : अमित शाह ने कहा, 300 से ज्यादा सीटें जीतेंगे, भाजपा सरकार गरीबों, पिछड़ों और दलितों की सरकार है

Leave a Comment