सर्दियों में बालों की देखभाल कैसे करें
तेल से करें मालिश
class="size-full wp-image-993254 aligncenter" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/12/Untitled-5-27.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> ठंड के मौसम में स्कैल्प ड्राई हो जाते हैं. इसलिए इस मौसम में स्कैल्प को हाइड्रोजन देना बहुत जरूरी होता है. जिसके लिए हमें सप्ताह में कम से कम 3 बार अपने बालो पर तेल की मालिश करनी चाहिए. तेल मालिश करने से ब्लड सर्कुलेशन में मदद मिलती है और ये स्कैल्प की स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करता है. नियमित तौर पर स्कैल्प की तेल से मालिश करने से बालों का टूटना, गिरना और ड्राइनेस की समस्या से राहत मिलती है.
शैम्पू
class="size-full wp-image-993259 aligncenter" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/12/Untitled-6-28.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> सर्दियों के मौसम में अपने बालों को धोने के लिए ऐसे शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए, जिसमें केमिकल्स न हों. जहां तक संभव हो बालों को धोने के लिए एसएलएस-मुक्त शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिये. जिससे स्कैल्प का नेचुरल ऑयल बना रहता है और बालों की समस्या भी दूर होती है.
हेयर मास्क लगाएं
class="size-full wp-image-993260 aligncenter" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/12/Untitled-7-27.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> स्कैल्प और बालों को रूखेपन से बचाने के लिए सर्दियों के मौसम में हेयर मास्क की सबसे ज्यादा जरूरत होती है. हेयर मास्क बालों को रूखेपन से दूर रखने में मदद करता है और स्कैल्प को पोषण प्रदान करता है. आप बाजार में मिलने वाले किसी भी कंपनी का हेयर मास्क ट्राई कर सकते हैं या इसे घर पर भी इसे बना सकते हैं.
एलोवेरा का करें इस्तेमाल
class="size-full wp-image-993263 aligncenter" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/12/Untitled-8-26.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> हवा में मौजूद नैचुरल नमी के प्रभाव का असर बालों पर कम करने के लिए आप एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह बालों को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज करने में मदद करता है. साथ ही यह बालों के विकास को प्रोत्साहित करने में मदद करता है.
बाल धोने के लिए गर्म पानी का न करें इस्तेमाल
class="size-full wp-image-993265 aligncenter" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/12/Untitled-9-26.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> अगर आप गर्म पानी से बाल धोते हैं, तो आपके स्कैल्प की नमी खो जाती है. जिससे डैंड्रफ की समस्या पैदा होती है. हॉट शावर की वजह से खुजली भी पैदा हो सकती है. इसलिए आप बाल धोने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें.

Leave a Comment