Ranchi: ऊर्जा विकास निगम के सीएमडी अविनाश कुमार के निर्देश पर जीएम कॉमर्शियल मनीष कुमार मंगलवार को एक बैठक की. बैठक में जमशेदपुर,मेदिनीनगर,धनबाद, हजारीबाग, दुमका एवं गिरिडीह के अधिकारी ऑनलाइन शामिल हुए. बैठक में अरविंद कुमार कार्यकारी निदेशक-वाणिज्य एवं राजस्व, शुभंकर झा महाप्रबंधक-राजस्व, प्रभात कुमार श्रीवास्तव (महाप्रबंधक रांची, संजय सिंह महाप्रबंधकआई टी, संजय कुमार महाप्रबंधक-अर्बन प्रोजेक्ट एवं अंजना शुक्ला दास उपमहाप्रबंधक-राजस्व आदि शामिल हुए. निदेशक ने बिजली चोरी रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाते हुए बड़े बकाएदारों के विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने दिसंबर माह में 510 करोड़ राजस्व लक्ष्य प्राप्ति के लिए सभी को बधाई दी. उन्होंने इसी तरह से आगे भी सामंजस्य बैठाते हुए कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि रांची में लगने वाले स्मार्ट मीटर के लिए उपभोक्ताओं को जागरूक करें. उपभोक्ताओं को बताएं कि निगम द्वारा स्मार्ट मीटर निःशुल्क लगाया जा रहा है. इसे घर के बाहर लगाया जाना है. यदि किसी के द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने के एवज में पैसे की मांग की जाती है तो इसकी शिकायत सम्बंधित कार्यालय को किया जा सकता है.
जारी किया यह दिशा-निर्देश
-सभी एच टी एवं औद्योगिक उपभोक्ताओं की बिलिंग में सुधार लाते हुए एचटी की बिलिंग 10 जनवरी एवं औद्योगिक उपभोक्ताओं की बिलिंग 15 जनवरी तक पूरी कर लेने का लक्ष्य दिया गया. इन उपभोक्ताओं जिनसे निगम को अधिक राजस्व प्राप्त होता है उनके बिलिंग में किसी भी तरह की लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी. -वैसे औद्योगिक उपभोक्ता जिनकी बिलिंग नियमानुसार एचटी टैरिफ में होना चाहिए. उनको ड्राइव चलाकर एचटी में बदलने का निर्देश भी दिया गया. -इस माह सभी क्षेत्रीय अधिकारीयों को घरेलू, कॉमर्शियल एवं अन्य श्रेणी के उपभोक्ताओं की बिलिंग को 85 प्रतिशत तक करने का लक्ष्य दिया गया. -इस माह सभी क्षेत्रीय अधिकारियों के राजस्व संग्रहण लक्ष्य को गत माह की अपेक्षा 130 प्रतिशत बढ़ाकर दिया गया एवं इसपर कार्य करते हुए जगह जगह पर रेवेन्यू कैंप लगाने का निर्देश दिया गया. - खराब प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को निगम मुख्यालय बुलाकर प्रशिक्षित करने एवं अच्छा प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को पुरस्कृत करने का निर्देश दिया. -सभी ऊर्जा मित्रों से हाउसहोल्ड कार्ड भरवाना सुनिश्चित करने का निर्देश. -सभी एच टी उपभोक्ताओं की बिलिंग रिमोट मीटरिंग सिस्टम से प्राप्त रीडिंग के आधार पर करने और रीडिंग लेने में किसी भी तरह की त्रुटि पायी जाती है तो उसे तुरंत दूर करने का निर्देश. -बिजली चोरी रोकथाम हेतु आवश्यक कदम उठाने एवं बड़े बकायेदारों जैसे प्राइवेट हॉस्पिटल, तकनीकी कॉलेज, होटल, स्कूल, मैरिज हॉल, नवनिर्मित अपार्टमेंट, कंस्ट्रक्शन साइट, मॉल आदि पर अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश. -यदि किसी अधिकारी या कर्मचारी की मिलीभगत से बिजली चोरी कराने की पुष्टि होती है तो दोषी अधिकारी या कर्मचारी पर अविलंब कार्रवाई करने पर चर्चा हुई. -नये कनेक्शन के लंबित आवेदनों को तुरंत निष्पादित करने का निर्देश. -ऑनलाइन भुगतान माध्यमों को और दुरुस्त करने का निर्देश. [wpse_comments_template]
Leave a Comment