Ramgarh: उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक हुई. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी. सर्वप्रथम सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद ने उपायुक्त को स्वास्थ्य विभाग की पूर्व में हुई समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में किए गए कार्यों की जानकारी दी. उपायुक्त ने सदर अस्पताल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में इलाज के लिए आने वाले मरीजों एवं विभिन्न परिस्थितियों में मरीजों को रेफर किए जाने संबंधित मामलों की जानकारी ली. उन्होंने सिविल सर्जन, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को रेफर मरीजों का विशेष ध्यान रखने एवं कहीं से भी बिना किसी वैध कारण के मरीज को रेफर किए जाने संबंधित मामला सामने आने पर त्वरित कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वहीं भ्रष्टाचार पर पूरी तरह से रोक के लिए लोगों को संबंधित मामलों की सूचना देने के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति द्वारा भ्रष्टाचार से संबंधित किसी भी तरह की सूचना दी जाती है, तो उस पर जिला प्रशासन गंभीरता पूर्वक संज्ञान लेगा. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी. बैठक के दौरान उपायुक्त ने आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों को मिल रहे लाभ की भी समीक्षा की. इस क्रम में सिविल सर्जन सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को इस पर विशेष ध्यान देने एवं प्रभावी तरीके से आयुष्मान भारत योजना का संचालन करने को कहा. उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक योग्य मरीज को योजना से लाभान्वित करें. वहीं, स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए चिकित्सकों सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से बायोमेट्रिक के माध्यम से दर्ज करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें - पाहन">https://lagatar.in/threat-to-kill-pahan-tribal-community-lodged-complaint-in-sadar-police-station/">पाहन
को जान से मारने की धमकी, आदिवासी समाज ने सदर थाना में शिकायत दर्ज कराई [wpse_comments_template]
रामगढ़: रेफर मरीजों का विशेष ध्यान रखें: डीसी

Leave a Comment