Ranchi : संगठित अपराधी गिरोह के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई, इसे लेकर सीआईडी डीजी अनुराग गुप्ता ने मंगलवार को सभी रेंज के डीआईजी के साथ समीक्षा बैठक की है. इस समीक्षा बैठक के दौरान अनुराग गुप्ता ने सभी रेंज के डीआईजी को निर्देश देते हुए कहा कि संगठित अपराधकर्मियों और शातिर अपराधकर्मियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करें. गौरतलब है कि इससे पहले डीजी अनुराग गुप्ता ने रेंज के डीआईजी से पूर्व में दिए गए निर्देश के बाद संगठित आपराधिक गिरोह के खिलाफ बेल कैंसिलेशन, सीसीए, जमानतदारों का सत्यापन, संदिग्ध मोबाइल नंबर चिन्हित कर अग्रतर करवाई करना, संदिग्ध काराकर्मियों को चिन्हित करना जैसे बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी थी.
इसे भी पढ़ें –धनबाद : नगर निगम में टेंडर को लेकर भिड़े दो गुट, पुलिस ने बरसाई लाठियां
ये हैं सक्रिय आपराधिक गिरोह के सदस्य
अखिलेश सिंह : दुमका जेल में बंद
अमन साहू : दुमका जेल में बंद
अमन सिंह : धनबाद जेल में बंद
लवकुश शर्मा : साहेबगंज जेल में बंद
विकास तिवारी : हजारीबाग जेल में बंद
अमन श्रीवास्तव : रांची जेल में बंद
डब्लू सिंह : फरार
प्रिंस खान : फरार
रांची डीआईजी करेंगे समीक्षा बैठक
वहीं संगठित आपराधिक जिलों के खिलाफ करवाई को लेकर रांची डीआईजी अनूप बिरथरे बुधवार को समीक्षा बैठक करेंगे. डीआईजी रांची रेंज के सभी जिले के एसपी के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.
इसे भी पढ़ें –जमीन के बदले नौकरी मामला : लालू यादव के खिलाफ चलेगा केस, गृह मंत्रालय ने CBI को दी मंजूरी
Leave a Reply