Hazaribagh: डीसी नैंसी सहाय ने शुक्रवार को मासिक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिले में चल रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिले में केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसका उद्देश्य समाज के अंतिम पायदान के लोगों को लाभ पहुंचाना है. उन्होंने मनरेगा के तहत चल रही योजना के बारे में जानकारी दी कि वर्ष 2022-23 में पूर्व के योजनाओं सहित कुल 68,854 योजनाओं पर क्रियान्वयन किया जा रहा है. इसमें अबतक 35,728 योजनाओं को पूर्ण करते हुए 40 करोड़ 68 लाख रुपए खर्च किए गए हैं.
डीसी ने बताया कि वर्ष 2022-23 में अब तक 15 लाख 83 हजार 407 मानव दिवस/रोजगार का सृजन किया गया है. इसमें 7 लाख 45 हजार 653 महिलाओं, 2 लाख 10 हजार एससी परिवारों व एसटी परिवारों की ओर से 94 हजार 420 मानव दिवस/रोजगार का सृजन किया गया है. वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक 118 परिवारों को 100 दिनों का रोजगार मुहैया कराया गया है. बताया कि मुख्यमंत्री पशुधन योजना अन्तर्गत मनरेगा व पशुपालन विभाग से 397 पशु शेड अब तक लिए गए हैं. इनमें 150 पूर्ण कर लिए गए हैं. मनरेगा योजना के तहत 14 प्रखंडों में 132 एकड़ में मनरेगा पार्क का निर्माण कराया जा रहा है. उस पार्क में एक ही जगह मनरेगा की विभिन्न योजनाओं डोभा, कुआं, मेड़बंदी, शेड, बागवानी, टीसीबी, शोकपिट और शौचालय का निर्माण किया जा रहा है.
638 एकड़ में 801 लाभुकों ने फलदार पौधे लगाए
डीसी ने कहा कि बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत सभी प्रखंडों में कुल 638 एकड़ में 801 लाभुकों की ओर से फलदार पौधे आम, अमरूद, नींबू, लीची, बैर, कटहल और सहजन लगाए जा रहे हैं. अब तक कुल 55 हजार 343 पौधे लगाए जा चुके हैं. मनरेगा व समाज कल्याण से 181 आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें 134 आंगनबाड़ी को पूर्ण कर लिया गया है. डीसी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण योजना अन्तर्गत वर्ष 2016-17 से 2021-22 तक हजारीबाग जिले में कुल 54,653 आवासों की स्वीकृति देते हुए कुल 43,796 आवासों को पूर्ण करा लिया गया है. पूर्णता का प्रतिशत 80.23 है. वहीं बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना में वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2021-22 तक हजारीबाग जिले में कुल 1658 आवासों को स्वीकृति देते हुए कुल 1512 आवासों को पूर्ण करा लिया गया है. इसका पूर्णता प्रतिशत 91.19 है.
कम वर्षा होने से बुआई और खेती के काम प्रभावित
डीसी नैंसी सहाय ने किसानों से अपील किया कि वे अपना पंजीकरण फसल राहत योजना में अवश्य करा लें, ताकि राज्य सरकार के आदेश के बाद कार्रवाई कर सकें. उन्होंने कहा कि इस वर्ष हजारीबाग में औसतन बेहद कम वर्षा हुई है. इस कारण बुआई और खेती के काम प्रभावित हुए हैं. डीसी ने बताया कि जिले में धान के 84000 हेक्टेयर लक्ष्य के विरुद्ध आच्छादन 23110 हेक्टेयर पर 27.5 प्रतिशत है. जिले में मक्के के 12360 हेक्टेयर लक्ष्य के विरूद्ध आच्छादन 944 हेक्टेयर पर 76.4 प्रतिशत है. जिले में दलहन के 20400 हेक्टेयर लक्ष्य के विरूद्ध आच्छादन 9566 हेक्टेयर पर 46.9 प्रतिशत है. जिले में तेलहन के 2020 हेक्टेयर लक्ष्य के विरूद्ध आच्छादन 660 हेक्टेयर पर 32.7 प्रतिशत है. जिले में मोटा अनाज के 2450 हेक्टेयर लक्ष्य के विरूद्ध आच्छादन 928 हेक्टेयर पर 37.9 प्रतिशत है.
नगर आयुक्त ने गिनाईं उपलब्धियां, बताई योजनाएं
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान नगर आयुक्त और उप विकास आयुक्त से नगर निगम क्षेत्र के बारे में कई सवाल किए गए. इनमें अतिक्रमण, ड्रेनेज सिस्टम, सफाई कर्मियों की संख्या, एलईडी लाइट खराब होना और सफाई काम के लिए खरीदे गए उपकरण शामिल थे.
हजारीबाग नगर आयुक्त किरण नाथ दीक्षित ने स्वीकार किया कि नगर निगम क्षेत्र में कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां सुविधा नहीं दी जा रही है. लेकिन वे लोग कोशिश कर रहे हैं कि पूरे सिस्टम को दुरुस्त किया जाए. इस बाबत सिटी मैनेजर और वार्ड जमादार को भी जिम्मेवारी दी गई है .वार्ड ग्रुप बनाकर वे लोग समस्याओं की जानकारी ले रहे हैं और कार्रवाई कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें– राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-said-our-journey-is-against-the-ideology-of-bjp-and-rss-media-not-with-the-opposition/">राहुल
गांधी ने कहा, हमारी यात्रा भाजपा और आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ, मीडिया विपक्ष के साथ नहीं
गांधी ने कहा, हमारी यात्रा भाजपा और आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ, मीडिया विपक्ष के साथ नहीं
नगर आयुक्त ने कहा कि जब से उन्हें नगर निगम क्षेत्र का प्रभार मिला है, इस दौरान उन्होंने कई काम किए. इससे आम लोगों को राहत मिली है. वर्तमान समय में 524 कर्मी सफाई में लगाए गए हैं. आने वाले समय में हम लोग डोर-टू-डोर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए टेंडर भी करने जा रहे हैं. झील की साफ-सफाई और रखरखाव के लिए वीड हार्वेस्टर मशीन की खरीदारी की गई. दो फागिंग मशीनें भी खरीदी गई हैं. बताया कि रामनवमी रूट में सात लाख की लागत से एलईडी लाइट की निविदा का प्रकाशन किया गया है. वहीं 15वीं वित्त योजना के अंतर्गत आठ करोड़ की राशि से लगभग चार किलोमीटर रोड व नाली का निर्माण कार्य पूरा किया गया है. किसानों के उत्पाद को बेचने के लिए मार्केट तैयार किया गया है. इसके अलावा कई ऐसे वार्ड हैं, जहां काम चल रहा है. आने वाले समय में नगर निगम अच्छा से काम करें, इसे लेकर रूपरेखा भी तैयार की गई है.
इसे भी पढ़ें– हेमंत">https://lagatar.in/hemant-biswa-sarma-said-we-demolished-al-qaeda-offices-not-madrasas/">हेमंतबिस्व सरमा बोले, हमने मदरसे नहीं, अल कायदा के दफ्तरों को गिराया, राहुल पाकिस्तान में यात्रा निकालें [wpse_comments_template]











































































Leave a Comment