Search

SBI से लोन लेना हुआ महंगा, बैंक ने बेस रेट में 10 बीपीएस का किया इजाफा

LagatarDesk :  देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक यानी एसबीआई के ग्राहकों को तगड़ा झटका लगा है. एसबीआई ने बेस रेट बढ़ाने की घोषणा की है. बैंक ने बेस रेट में 0.10 फीसदी यानी 10 बीपीएस की बढ़ोतरी की है. इसी के साथ नयी दरें 7.55 फीसदी हो गयी है. जो 15 दिसंबर से ही लागू हो गयी हैं. एसबीआई के इस फैसले से मौजूदा बॉरोवर यानी उधारकर्ताओं के लिए ऋण लेना थोड़ा महंगा पड़ेगा.

प्राइल लेंडिंग रेट में भी की बढ़ोतरी

एसबीआई ने सभी अवधि के लेंडिंग रेट के मार्जिनल कॉस्ट में कोई बदलाव नहीं किया है. ये रेट अपने पहले की तरह बने रहेंगे.  बता दें कि एसबीआई समय-समय पर बेस रेट को बढ़ाता या कम करता है. इससे पहले सितंबर में बैंक ने बेस रेट में 5  अंक घटाकर 7.45 फीसदी कर दिया था. इसी महीने में स्टेट बैंक ने बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट को रिवाइज किया था. प्राइम लेंडिंग रेट को  10 फीसदी से बढ़ाकर 12.20 फीसदी कर दिया था. इसे भी देखें ;

कोई भी बैंक बेस रेट से कम में नहीं देता लोन

आपको बता दें कि बेस रेट तय करने का अधिकार बैंकों के हाथ में होता है. कोई भी प्राइवेट या सरकारी बैंक बेस रेट के नीचे लोन ऑफर नहीं कर सकता है. प्राइवेट और सरकारी सभी बैंक बेस रेट को स्टैंडर्ड मानते हैं. इसी आधार पर लोन पर ब्याज आदि तय किये जाते हैं. इसे भी पढ़े : आलिया">https://lagatar.in/alia-bhatt-starrer-gangubai-kathiawadi-to-premiere-at-berlin-film-festival-sanjay-leela-bhansali-happy/">आलिया

भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का प्रीमियर बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में होगा, संजय लीला भंसाली खुश [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp