Search

PM मोदी का आशीर्वाद लेकर कहीं लालू की शरण में न चले जायें नीतीश: चिराग पासवान

Patna : लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक बार फिर निशाना साधा है. चिराग ने गुरुवार को कहा कि पिछली बार लालू प्रसाद का आर्शीवाद लेकर मुख्यमंत्री बनने वाले नीतीश कुमार इस बार कहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आर्शीवाद लेकर राजद नेता की शरण में न चलें जायें. चिराग ने अपने ट्वीट में कहा कि, पिछली बार लालू प्रसाद जी के आशीर्वाद से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने और फिर उनको धोखा देकर प्रधानमंत्री जी के आशीर्वाद से रातों-रात मुख्यमंत्री बन गये. इस बार कहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आशीर्वाद लेकर फिर लालू प्रसाद की शरण में ना चले जायें साहब. लोजपा अध्यक्ष ने लिखा, नीतीश कुमार ने साज़िशन बीजेपी को पिछली बार लड़े 157 सीट की जगह कम सीटें दी हैं. आज नीतीश जी को 121 सीटें चाहिए थी, जबकि अपने राजनीतिक गुरु लालू यादव के साथ 101 पर मान गये थे. लेकिन भाजपा के साथ इन्हें 101 सीट से ज़्यादा चाहिए. पहले बिहार को ठगा और अब भाजपा को. चिराग ने आरोप लगाया कि जो भीतरघात नीतीश कुमार ने लोकसभा के चुनाव में लोजपा प्रत्याशियों से किया था, वही अब वह भाजपा प्रत्याशियों के साथ कर रहे हैं. उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा कि भाजपा के एहसानों को भूल मत जाइएगा, मात्र अपनी कुर्सी की रक्षा के लिए बिहार के 5 वर्ष बर्बाद किया साहब ने. गौरतलब है कि बिहार चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से अलग होने के बाद भी चिराग, भाजपा के प्रति नरम रुख अख्तियार किये हुये हैं. लेकिन नीतीश कुमार पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp