alt="" width="1504" height="1004" />
जो भी अधिकारी लापरवाही बरतेंगे, कार्रवाई की जाएगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की योजनाएं ग्रामीणों के हित को ध्यान में रखकर बनाई गई है. सरकारी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश है कि अगर कोई व्यक्ति योजना का लाभ लेने के लिए आए, तो उस पर सहानुभूति और संजीदगी दिखाते हुए उसे योजना का लाभ दें, ताकि हमारी व्यवस्था पर लोगों का विश्वास और मजबूत हो. इस सिलसिले में जो भी अधिकारी लापरवाही बरतेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.alt="" width="1504" height="1004" />
178.5 लाख रुपये का चेक सौंपा
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 2734. 54 लाख रुपए की लागत से 15 योजनाओं का उद्घाटन किया. वहीं, 40 योजनाओं की आधारशिला रखी. इन योजनाओं पर 18020 .05 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने 5625 लाभुकों के बीच 2701. 65 लाख रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण किया. इसके अंतर्गत 3560 सखी मंडलों को सामुदायिक निवेश निधि के तहत 178.5 लाख रुपये का चेक सौंपा गया. मुख्यमंत्री ने 18 नव चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. इनमें विशेषज्ञ चिकित्सक समेत अन्य अभ्यर्थी शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने लाभुकों को प्रधानी पट्टा भी दिया. मुख्यमंत्री ने लाभुकों के बीच परिसंपत्ति वितरण के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना - ग्रामीण और डॉ भीमराव आंबेडकर आवास योजना के तहत 521 लाभुकों को आवास का स्वीकृति पत्र सौंपा. इन दोनों योजनाओं के कई लाभुकों का गृह प्रवेश भी कराया गया. इसे भी पढ़ें – हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-district-planning-officer-and-her-husband-were-thrashed-by-villagers-as-child-thieves/">हजारीबाग: जिला नियोजन पदाधिकारी और उनके पति को ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर की पिटाई [wpse_comments_template]
















































































Leave a Comment