Search

ताला मरांडी ने भाजपा छोड़ा, JMM में हुए शामिल, CM के साथ दिखे मंच पर

Sahibganj: भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी ने पार्टी से नाता तोड़ लिया है. ताला मरांडी ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है.  इसके साथ ही उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ज्वाइन कर लिया है. झामुमो में शामिल होने के बाद वह साहिबगंज में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन के साथ नजर आयें. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को भाजपा के कद्दावर नेता ताला मरांडी ने प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को अपना इस्तीफा भेजा. जिसके बाद उन्होंने साहिबगंज के भोगनाडीह में आयोजित कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन के साथ मंच शेयर किया. हेमंत सोरेन ने झामुमो का गमछा पहना कर उनका स्वागत किया.
ताला मरांडी ने पार्टी छोड़ने की वजह वैचारिक मतभेद का होना बताया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि वह पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता रहे. वर्तमान परिस्थितियों, व्यक्तिगत कारणों और वैचारिक मतभेदों की वजह से वह त्याग पत्र दे रहे हैं.
बता दें कि ताला मरांडी बोरियो से भाजपा के पूर्व विधायक रहे हैं. उन्होंने भाजपा में प्रदेश अध्यक्ष के रुप में भी काम किया. यह माना जा रहा है कि ताला मरांडी के भाजपा छोड़ने से पार्टी को झटका लगा है. इसे भी पढ़ें - JPSC-JSSC">https://lagatar.in/babulal-raised-voice-regarding-jpsc-jssc-said-result-is-pending-due-to-corruption/">JPSC-JSSC

को लेकर बाबूलाल का हल्ला बोल, कहा- रिजल्ट भ्रष्टाचार की वजह से है पेंडिंग

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp