Search

तालिबान का फरमान: इस्लामिक कानून से चलेगी पढ़ाई, छात्राओं को नहीं पढ़ायेंगे पुरूष टीचर्स

Lagatar Desk : अफगानिस्तान पर तालिबान ने कब्जा करते ही अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया है. अब हर दिन तालिबान नये-नये फरमान जारी कर रहा है. तालिबान को लेकर जिस बात का सबसे पहला डर लोगों के बीच था, वो सोमवार को सही हो गया. दरअसल अफगानिस्तान में कोएजुकेशन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है. सोमवार को तालिबान की ओर से इसे लेकर फरमान जारी हुआ. जारी फरमान ने कहा है कि अब से पुरुष टीचर छात्राओं को नहीं पढ़ायेंगे. इसे भी पढ़ें - जेल">https://lagatar.in/jail-chowk-case-time-for-reply-to-first-notice-is-not-completed-jnac-sent-second-notice-to-remove-shop/">जेल

चौक मामला: पहले नोटिस के जवाब का समय पूरा नहीं हुआ, जेएनएसी ने भेज दिया दुकान हटाने का दूसरा नोटिस

उच्च शिक्षा मंत्री शेख अब्दुल ने जारी किया फरमान

अफगानिस्तान के उच्च शिक्षा मंत्री शेख अब्दुल बाकी हक्कानी ने सोमवा को इसका ऐलान किया. हक्कानी ने कहा कि अफगानियों ने ये साबित किया है, वे अपने धार्मिक,राष्ट्रीय मूल्यों व आजादी की रक्षा करने के लिए बहुत मजबूत हैं. जिसमें सबसे बड़ी जिम्मेवारी युवाओं ने निभायी है. मगर अब बारी देश के टीचर्स और विशेषज्ञों की है कि वे अपनी जिम्मेदारी निभाएं. हक्कानी ने ये भी कहा कि अब लड़के-लड़कियों के लिए स्कूल खोल दिए जायेंगे. लेकिन इस्लामिक मूल्यों का पालन करते हुए ही स्कूल खुलेंगे. हक्कानी ने जनता को इस बात का भरोसा भी दिलाया कि अफगानिस्तान की नयी राजनीतिक व्यवस्था देश की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करेगी. इस बात का भी हुक्म जारी किया कि अब पुरुष टीचर छात्राओं को नहीं पढ़ा सकते. ऐसा कहते हुए सोमवार से वहां तालिबान ने कोएजुकेशन सिस्टम को खत्म कर दिया.

फैसले से लोगों में है मायूसी

हालांकि तालिबान के इस फैसले से अफगानिस्तान के लोगों में मायूसी है, खासकर लड़कियां नाराज हैं क्योंकि वे हायर स्टजी करना चाहती हैं. वैसे में ज्यादातर कॉलेज और यूनिवर्सिटीज में पुरूष टीचर ही पढ़ाते हैं. ऐसे में मेधावी और करियर के लिए नई उड़ान भरने की चाह रखने वाली लड़कियों पर इसका असर पड़ेगा. वहीं इससे संबंधित ट्वीट अफगानिस्तानी पत्रकार जियान खान ने एक दिन पहले किया था. ट्वीट में जियान खान ने बताया था कि अब यूनिवर्सिटी में लड़के और लड़कियां एक साथ नहीं पढ़ पायेंगे. उन्हें इस्लामी कानून के मुताबिक, अलग-अलग ही पढ़ना होगा. इसे भी पढ़ें -1">https://lagatar.in/many-rules-including-pf-check-clearing-will-change-from-september-1-know-what-will-be-the-effect-on-you/">1

सितंबर से बदल जायेंगे पीएफ, चेक क्लियरिंग सहित कई नियम, जानें आप पर क्या पड़ेगा असर
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp