Search

तालिबान ने किया खुलासा , कहा- हम भारत के साथ पहले की तरह रिश्ता रखना चाहते हैं

New Delhi : तालिबान ने भारत के साथ रिश्ते का खुलासा किया है. यह पहला मौका है जब तालिबान के शीर्ष नेतृत्व के किसी सदस्य ने काबुल पर कब्जे के बाद अपनी राय जाहिर की है. यह रिश्ता कैसा होगा इस पर तालिबानी नेता शेर मोहम्मद अब्बास अब्बास स्तानिकजई ने कहा है कि उसका समूह भारत के साथ अफगानिस्तान के राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक रिश्ते को पहले की तरह कायम रखना चाहता है. इसे भी पढ़ें -टाटा">https://lagatar.in/candidates-of-tata-steel-trade-apprentice-dont-forget-to-give-demo-test-between-31st-august-to-5th-september/">टाटा

स्टील ट्रेड अप्रेंटिस के अभ्यर्थी 31 अगस्त से 5 सितंबर के बीच डेमो टेस्ट देना ना भूलें

गैस पाइप लाइन का जिक्र किया

तालिबान के सोशल मीडिया प्लैटफार्म पर अपलोड किये गये 46 मिनट के वीडियो में श्री स्तानिकजई ने अफगानिस्तान में लड़ाई खत्म होने और शरिया आधारित इस्लामिक शासन को लेकर विस्तार से बताया है. स्तानिकजई ने कहा है कि भारत उसके लिये बहुत महत्वपूर्ण है. हम भारत के साथ सांस्कृतिक, आर्थिक और व्यापारिक रिश्ता पहले की तरह रखना चाहते हैं. पाकिस्तानी इरादों के उलट तालिबानी नेता ने कहा कि पाकिस्तान के जरिये भारत के साथ व्यापार हमारे लिये बहुत महत्वपूर्ण है. तालिबानी नेता ने तुर्केमेनिस्तान,अफगानिस्तान,पाकिस्तान और भारत (TAPI) गैस पाइप लाइन का भी जिक्र किया और कहा कि सरकार बनने का बाद इसपर काम किया जायेगा. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp