Search

शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद होगा तालिबानी सरकार का ऐलान

Kabul :   तालिबानी सरकार का ऐलान शुक्रवार को हो जायेगा. सूत्रों ने यह जानकारी दी और कहा कि जुमे की नमाज के बाद इसकी घोषणा कर दी जायेगी. अफगानिस्तान की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार  तालिबानी नेता हिबतुल्लाह अखुंदजादा इस सरकार के सुप्रीम होंगे और प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति उनके आदेशों के तहत ही काम करेंगे. तालिबान के कल्चरल कमिशन के सदस्य अनमुल्लाह समनगनी ने कहा है कि नयी सरकार पर विचार-विमर्श की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. साथ ही कैबिनेट को लेकर जरूरी फैसले भी ले लिए गए हैं. इसे भी पढ़ें-WHO">https://lagatar.in/who-warns-new-variant-found-in-america-can-dodge-the-vaccine/">WHO

की चेतावनी, अमेरिका में मिला नया वेरिएंट दे सकता है वैक्सीन को चकमा

अंतरराष्ट्रीय सहायता पर होगा निर्भर

मालूम हो किअमेरिकी सेना के जाने के बाद तालिबानी लड़ाकों ने हवाई फायरिंग कर खुशी का इजहार किया था. अफगानिस्तान के बिगड़ते आर्थिक संकट के बीच तालिबान अब एक ऐसे राष्ट्र पर शासन करने जा रहा है जो बहुत अधिक अंतरराष्ट्रीय सहायता पर निर्भर है. [wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp