की चेतावनी, अमेरिका में मिला नया वेरिएंट दे सकता है वैक्सीन को चकमा

शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद होगा तालिबानी सरकार का ऐलान

Kabul : तालिबानी सरकार का ऐलान शुक्रवार को हो जायेगा. सूत्रों ने यह जानकारी दी और कहा कि जुमे की नमाज के बाद इसकी घोषणा कर दी जायेगी. अफगानिस्तान की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तालिबानी नेता हिबतुल्लाह अखुंदजादा इस सरकार के सुप्रीम होंगे और प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति उनके आदेशों के तहत ही काम करेंगे. तालिबान के कल्चरल कमिशन के सदस्य अनमुल्लाह समनगनी ने कहा है कि नयी सरकार पर विचार-विमर्श की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. साथ ही कैबिनेट को लेकर जरूरी फैसले भी ले लिए गए हैं. इसे भी पढ़ें-WHO">https://lagatar.in/who-warns-new-variant-found-in-america-can-dodge-the-vaccine/">WHO
की चेतावनी, अमेरिका में मिला नया वेरिएंट दे सकता है वैक्सीन को चकमा
की चेतावनी, अमेरिका में मिला नया वेरिएंट दे सकता है वैक्सीन को चकमा