Search

तालिबानी नेता अनस हक्कानी भारत पर 17 बार हमला करने वाले महमूद गजनवी की कब्र पर पहुंचा, ट्वीट कर बताया भी

 NewDelhi : तालिबान सरकार में शामिल हक्कानी नेटवर्क के मुखिया अनस हक्कानी मंगलवार को भारत पर 17 बार हमला करने वाले महमूद गजनवी की कब्र पर पहुंचा. खबर है कि यहां हक्कानी ने गर्व के साथ भारत में सोमनाथ मंदिर की मूर्तियों को तोड़े जाने का जिक्र किया. हक्कानी ने गजनवी की कब्र पर जाने के बाद इस बारे में ट्वीट किया,

 भारत अफगानिस्तान का सच्चा दोस्त नहीं है

हक्कानी का ट्वीट है कि आज, हमने 10 वीं शताब्दी के एक प्रसिद्ध मुस्लिम योद्धा और मुजाहिद सुल्तान महमूद गजनवी की दरगाह का दौरा किया.  गजनवी (अल्लाह की रहमत उस पर हो) ने गजनी से क्षेत्र में एक मजबूत मुस्लिम शासन स्थापित किया और सोमनाथ की मूर्ति को तोड़ दिया. बता दें कि  इससे पहले एक इंग्लिश चैनल को दिये इंटरव्यू में अनस हक्कानी ने भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए कहा कि  भारत अफगानिस्तान का सच्चा दोस्त नहीं है. इसे भी पढ़ें : रामायण">https://lagatar.in/arvind-trivedi-who-played-ravana-in-ramayana-passed-away/">रामायण

में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी का निधन

भारतीय मीडिया की भी आलोचना की

हक्कानी ने भारत सरकार के साथ ही भारतीय मीडिया की भी आलोचना की, कहा कि भारत को अफगानिस्तान की तरफ अपनी नीति में बदलाव करने की जरूरत है.  उसने अफगानिस्तान में तालिबान के शीर्ष नेतृत्व के साथ किसी भी तरह के विवाद से भी इनकार किया,  उसके कहा कि तालिबान नेतृत्व के बीच कोई मतभेद नहीं है.  आरोप लगाया कि अशरफ गनी की पूर्व सरकार से जुड़े लोगों द्वारा तालिबान नेतृत्व के भीतर संघर्ष की अफवाहें फैलाई जा रही हैं. भारत के साथ संबंधों को लेकर अनस हक्कानी ने आरोप लगाया कि  भारत का रवैया पक्षपात वाला रहा है. कहा कि  भारत ने पिछले 20 साल से युद्ध की आग को हवा दी है.  हक्कानी ने कहा कि भारत ने अभी तक शांति के लिए कुछ नहीं किया है. हक्कानी ने कहा कि भारतीय मीडिया तालिबानियों की खराब छवि पेश कर रहा है. इसे भी पढ़ें :  योगी">https://lagatar.in/rahul-gandhi-will-go-to-lakhimpur-today-without-the-permission-of-yogi-government/">योगी

सरकार की अनुमति के बिना आज लखीमपुर जाएंगे राहुल गांधी
wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp