Search

तालिबान ने खूंखार आतंकी मुल्ला अब्दुल कय्यूम जाकिर को बनाया रक्षा मंत्री, 6 साल अमेरिका जेल में था कैद

Kabur : अफगानिस्तान में कब्जे के बाद तालिबान अपनी सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. धीरे- धीरे मंत्रियों के नाम की घोषणा की जा रही है.  कुछ अंतरिम मंत्री नियुक्त भी किये गये है. तालिबान ने अपने रक्षा मंत्री की घोषणा की है. तालिबान ने खूंखार आतंकी मुल्ला अब्दुल कय्यूम जाकिर को रक्षा मंत्री बनाया है. मुल्ला अब्दुल कय्यूम जाकिर दुनिया की सबसे खतरनाक जेल का कैदी रहा है. इसे भी पढ़ें - राकेश">https://lagatar.in/rakesh-jhunjhunwalas-new-bet-bought-such-a-percentage-stake-in-the-government-bank/141909/">राकेश

झुनझुनवाला ने लगाया नया दांव, सरकारी बैंक में खरीदी 1.59 फीसदी हिस्सेदारी

2001 में आमेरिकी सेना से मुल्ला अब्दुल कय्यूम जाकिर  को पकड़ा था

नयी रक्षा मंत्री एक अनुभवी तालिबानी कमांडर है. और मुल्ला उमर का करीबी सहयोगी बताया जा रहा है. बता दें कि अमेरिका में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में आतंकी हमले के बाद 2001 में उसे गिरफ्तार किया गया था. अमेरिकी नेतृत्व वाली सेनाओं ने खूंखार आतंकी मुल्ला अब्दुल कय्यूम जाकिर को पकड़ा था. 2007 तक वो ग्वांतानामो बे की जेल में कैदी था. बाद में उसे रिहा करते हुए अफगान सरकार को सौंप दिया गया था. इसे भी पढ़ें -चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-distressed-d-l-ed-students-met-education-minister-assured-to-conduct-exams-in-september/141899/">चाईबासा

: परेशान डीएलएड के छात्र शिक्षा मंत्री से मिले, सितंबर में परीक्षा कराने का मिला आश्वासन

हाजी मोहम्मद इदरीस को केंद्रीय बैंक दा अफगानिस्तान बैंक का कार्यवाहक प्रमुख बनाया हैं

नयी रक्षा मंत्री मुल्ला अब्दुल को तालिबान के खूंखार आतंकियों में गिना जाता है. बता दें कि तालिबान ने अभी तक अफगानिस्तान में औपचारिक सरकार का गठन नहीं किया है,लेकिन देश में कब्जे के बाद कुछ आतंकी नेताओं को प्रमुख पदों पर बैठा दिया है. हाजी मोहम्मद इदरीस को देश के केंद्रीय बैंक दा अफगानिस्तान बैंक का कार्यवाहक प्रमुख बनाया हैं. इसे भी पढ़ें -दुमका:">https://lagatar.in/dumka-police-lines-quarter-cop-raped-arrested/141897/">दुमका:

पुलिस लाइन के क्वार्टर सिपाही ने किया दुष्कर्म, हुआ गिरफ्तार

प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद को संस्कृति और सूचना मंत्री बनाया 

इससे पहले तालिबान के एक प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद को संस्कृति और सूचना मंत्री बनाने की घोषणा की गई थी. मुजाहिद ने ही कब्जे के बाद मीडिया को बताया था कि तालिबान तालिबान की सरकार कैसी होगी. इसे भी पढ़ें -सड़क,">https://lagatar.in/from-roads-electricity-to-pipelines-and-natural-gas-the-governments-income-from-monetization-will-be-so-much-read-the-report/141886/">सड़क,

बिजली से लेकर पाइपलाइन-नेचुरल गैस तक, मोनेटाइजेशन से इतनी होगी सरकार की आय, पढ़ें रिपोर्ट [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp