Ranchi: रांची जिले में पहली बार “टॉक-टू-डीसी (Talk-To-DC)” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न पंचायतों के ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को सीधे जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री के सामने रखा. कार्यक्रम के दौरान समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार से जिलास्तरीय अधिकारी भी जुड़े रहे, जिन्होंने समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक अपडेट प्रदान किए.
ग्रामीणों की समस्याएं और दिए गए निर्देश
इस पहल के तहत पेंशन, राशन, पानी, बिजली, जल जीवन मिशन और अबुआ आवास योजना से संबंधित विभिन्न समस्याएं सामने आईं, जिन पर उपायुक्त ने त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.
पेंशन और राशन की समस्या
लापुंग प्रखंड के दानेकेरा पंचायत के महेंद्र महतो ने बताया कि उन्हें दो महीने से पेंशन नहीं मिल रही है. इस पर उपायुक्त ने सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा को तत्काल जांच कर भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
जल जीवन मिशन में आई दिक्कतें
बुढ़मू प्रखंड के सारले पंचायत के आशीष बेसरा ने जलापूर्ति पाइप टूटने की शिकायत की, जिस पर अभियंता को जल्द सुधार का आदेश दिया गया. तमाड़ के ओझासाड़म पंचायत की मायावती कुमारी ने बताया कि एक महिला उन्हें जल जीवन मिशन के तहत लगे नल से पानी लेने नहीं दे रही है और स्कूल भवन पर भी कब्जा कर रखा है. उपायुक्त ने पुलिस जांच और जिला शिक्षा अधीक्षक को इस मामले की जांच करने का निर्देश दिया.
अबुआ आवास योजना में देरी
कई पंचायतों के ग्रामीणों ने अबुआ आवास योजना की मंजूरी में हो रही देरी की शिकायत की. उपायुक्त ने बीडीओ और जिला स्तरीय अधिकारियों को लाभुकों की स्थिति पोर्टल पर अपडेट करने और जल्द से जल्द स्वीकृति सुनिश्चित करने को कहा.
राशन कार्ड में नाम जोड़ने की समस्या
बुढ़मू प्रखंड के चकमे गांव की बिंदिया देवी ने शादी के बाद अपने ससुराल के राशन कार्ड में नाम जोड़ने की समस्या बताई. उपायुक्त ने “वन नेशन, वन राशन कार्ड” योजना के तहत उनका नाम स्थानांतरित करने का निर्देश दिया.
जनता से अपील, अधिक से अधिक लोग लें लाभ
कार्यक्रम के अंत में उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने सभी ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने आसपास के लोगों को “टॉक-टू-डीसी” कार्यक्रम की जानकारी दें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी समस्याओं का समाधान पा सकें.
इसे भी पढ़ें – दिल्ली की रेखा सरकार ने महिला सम्मान योजना को मंजूरी दी, मिलेंगे 2,500 रुपये प्रति माह, कुछ शर्तें भी हैं
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3