Search

अपराधी गिरोह की कमर तोड़ने का वादा, हेमंत सरकार ने पूरा करके दिखाया : CM

Ranchi :   झारखंड सरकार ने जो कहा था, वह करके दिखाया. यह बात सीएम हेमंत सोरेन ने अंतरराज्यीय बच्चा चोर गिरोह के पर्दाफाश करने को लेकर कही है. उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि राज्य में सक्रिय अपराधी गिरोह की कमर तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी और उनकी सरकार ने यह करके दिखाया. 

 

अंतरराज्यीय बच्चा चोर गिरोह के 15 अपराधी पर शिकंजा

दरअसल रांची पुलिस ने एक ऐसे खतरनाक और संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो बच्चों का अपहरण कर उन्हें भीख मंगवाने, देह व्यापार और मानव तस्करी जैसे गंभीर अपराधों में धकेल रहा था.

 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, डीजीपी तदाशा मिश्रा और सीआईडी एडीजी मनोज कौशिक के निर्देश पर एसएसपी राकेश रंजन के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने इस नेटवर्क को ध्वस्त करते हुए  कुल 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.

 

गिरफ्तार आरोपियों में विरोधी खेरवार, एंथोनी खेरवार, प्रमोद कुमार, आशिक गोप, राज रवानी, नव खेरवार, सोनी कुमारी, चांदनी देवी, सीता देवी, दिनू भुइयां, संन्यासी खेरवार, मालिन देवी, बेबी देवी, सोनिया देवी और उपैया खेरवार शामिल हैं.

 

बिहार और बंगाल तक फैले हैं तार

गिरफ्तार आरोपियों ने यह भी स्वीकार किया है कि कुछ बच्चों को औरंगाबाद (बिहार) और पश्चिम बंगाल के विभिन्न इलाकों में बेचा गया था. पुलिस उन बच्चों की पहचान और बरामदगी के प्रयास में जुटी हुई है.

 

एसएसपी राकेश रंजन ने बताया कि यह नेटवर्क काफी बड़ा है और इसमें और भी लोगों की संलिप्तता होने की संभावना है. वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में एसआईटी लगातार छापेमारी कर रही है और आने वाले दिनों में और भी खुलासे हो सकते हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp