Jamshedpur : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह स्थित एक मोबाइल दुकान के बाहर उस वक्त हंगामा मच गया जब एक युवती ने मोबाइल दुकानदार द्वारा अश्लील बातें करने पर चप्पल से उसकी पिटाई शुरु कर दी. युवती ने अपना चप्पल खोलकर दुकानदार को जमकर पीटा. युवती ने पुलिस को भी फोन कर बुलाया. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दुकानदार को पकड़कर थाने ले गई. दरअसल बागुनहातू निवासी शोभा कुमारी ने मार्च माह में दिनेश मोबाइल नामक मोबाइल दुकान से एक मोबाइल लिया था. शोभा ने 40 हजार का मोबाइल देखा था पर दुकानदार ने शोभा के नाम से 62 हजार का मोबाइल फाइनांस कर दिया. इसको लेकर उसने मोबाइल दुकानदार से शिकायत भी की पर दुकानदार का कहना था कि फाइनांस हो चुका है अब वह वापस नहीं होगा.
शोभा ने फाइनांस कंपनी से बात कि पर फाइनांस कंपनी वालों ने भी गलती दुकानदार की ही बताई. इसके बाद शोभा ने ईएमआई ही देना बंद कर दिया. फाइनांस कंपनी वालों ने शोभा को फोन कर मोबाइल हैंडओवर करने को कहा. शनिवार सुबह शोभा दिनेश मोबाइल में शिकायत करने पहुंची तो दुकानदार ने अश्लील बातें करते हुए छेड़खानी की जिसके बाद शोभा ने पहले तो दुकान के बाहर जमकर हंगामा किया फिर चप्पल उठाकर दुकानदार की पिटाई शुरु कर दी. फिलहाल मामला थाने में है.
इसे भी पढ़ें : टाटा स्टील के खदान में अचानक निकला धुएं गुब्बार, इलाके में दहशत
[wpse_comments_template]