- प्रत्येक गाड़ी में लोडिंग के एवज में 6000 रुपये का भुगतान करने की मांग को लेकर आंदोलन पर गए मजदूर
- सेल में मजदूरों के शोषण के खिलाफ बुलंद की आवाज
- सीसीएल ने की आंदोलनकारियों से वार्ता, समाधान नहीं
रामगढ़ : सिरका लोकल सेल में बुधवार को मजदूरों के शोषण के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने चक्का जाम किया. आंदोलन की अध्यक्षता कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान और जिला महासचिव समशुद खान ने किया. बता दें कि पूर्व में सीसीएल अरगडा महाप्रबंधक को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा गया था. उक्त पत्र में कहा गया था कि यदि प्रबंधन इस पर सहानुभूतिपूर्वक विचार नहीं करती है, तो 17 जनवरी को सिरका लोकल सेल में अनिश्चितकालीन चक्का जाम किया जाएगा. मजूदरों की मांगों में मुख्य रूप से पूर्व में चल रही सेल में मजदूरों के करोड़ों रुपये बकाया का अविलंब भुगतान करना, मजदूरों को लोडिंग के एवज में भुगतान राशि 2400 से बढ़कर 6000 रुपये करना और सेल में चल रही लूट की परंपरा को खत्म करना आदि शामिल था. इन मांगों को लेकर ही कांग्रेस के द्वारा सिरका लोकल सेल का चक्का पूर्ण रूप से जाम किया गया. आंदोलन की सूचना पर वार्ता करने के लिए परियोजना पदाधिकारी श्रीकांत शर्मा, एरिया सिक्योरिटी ऑफिसर एसएन तिवारी व रामगढ़ थाना प्रभारी रोहित कुमार महतो द्वारा पहल की गई. समाचार लिखे जाने तक वार्ता विफल रही थी. कांग्रेस जिला महासचिव समशुद खान ने बताया कि डीओ होल्डरों से प्रत्येक गाड़ी 6800 रुपये और ऑफिस खर्च के नाम कुल मिलकार 10000 रुपये वसूले जाते हैं. मजदूरी के नाम पर 2400 रुपये और पेलोडर से लोडिंग के 1200 सौ रुपये लिए जाते हैं, तो बाकी का पैसा कहां जाता है. जो सेल में बंदर बांट हो रही है, इसको अविलंब बंद किया जाए. आंदोलन में मुख्य रूप से अनु विश्वकर्मा, अमर मुंडा, पिंटू अंसारी, श्याम चौहान, ए. खान, केवल राम, अर्जुन राम, गुलजार, ललन कुमार, शेखर राम, तबारक अंसारी, हसन अंसारी, सिकंदर मुंडा, लालु राम, अजय सागर, अकाश खानी, परवेज, अजय सागर खान, बबलू राम, इमरानअंसारी, मिंटू खान, सोमिर डे सहित सैकड़ों मजदूर शामिल थे.
निर्माणाधीन कृषक पाठशाला का डीडीसी ने किया निरीक्षण, ससमय निर्माण पूरा करने का निर्देश
अधिकारियों को नियमित कार्यों का जायजा लेने का निर्देश

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/01/23-4.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
रामगढ़ : शहर के कैथा में निर्माणाधीन कृषक पाठशाला के कार्य को समय से पूरा करने का डीसी चंदन कुमार निर्देश दिया है. इस आलोक में बुधवार को उप विकास आयुक्त रॉबिन टोप्पो ने स्थल निरीक्षण कर कार्यों का जायजा लिया. इस क्रम में समेकित बिरसा ग्राम योजना सह कृषक पाठशाला के निर्माण के तहत चल रहे कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं कार्मिकों को गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए समय से निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. बता दें कि कृषक पाठशाला के निर्माण के बाद जिला अंतर्गत कृषि, पशुपालन, मत्स्य सहित अन्य संबद्ध विभागों के किसानों को बेहतर तरीके से मछली पालन, गाय पालन, बकरी पालन, फलों की खेती आदि करने को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस दौरान उप विकास आयुक्त ने निर्माण कार्यों से संबंधित प्रतिवेदन ससमय उपलब्ध कराने एवं कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) के अधिकारियों को नियमित रूप से स्थल निरीक्षण कर कार्यों का जायजा लेने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक आत्मा प्रवीण कुमार सिंह, सहायक तकनीकी प्रबंधक रामगढ़ प्रखंड सहित अन्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : बड़ी">https://lagatar.in/gumla-acb-team-caught-deo-and-computer-operator-taking-bribe-of-one-lakh/">बड़ी
खबर : गुमला डीईओ व कंप्यूटर ऑपरेटर एक लाख घूस लेते गिरफ्तार [wpse_comments_template]