Ranchi : 15 अगस्त की दोपहर 2 बजे होटल रांची अशोक के कर्मचारियों के आत्मदाह के फैसले के बाद प्रदेश सरकार की तरफ से एक समझौता वार्ता की गई. जिसमें सरकार के प्रतिनिधि की तरफ से कर्मचारियों से दो महीने का समय मांगा गया. पर्यटन निदेशक ने भारत पर्यटन विकास निगम के प्रतिनिधि से कहा कि कर्मचारियों को हर माह वेतन देने की व्यवस्था करें और इनके समस्त बकाये वेतन का तुरंत भुगतान करवाएं. इसपर होटल के वरिष्ठ कर्मचारी पंकज कुमार ने कहा कि हम आपकी बात मानने के लिए तैयार हैं, लेकिन दो महीना होने के बाद हमलोग आपको सूचित भी नहीं करेंगे और घर में ही आत्मदाह कर लेंगे.
बैठक में पर्यटन निदेशक, सीटी एस पी, एस डी एम, जिला पर्यटन पदाधिकारी, भारत पर्यटन विकास निगम के प्रतिनिधि अविनाश गजरानी, और कर्मचारियों की तरफ से पंकज कुमार, दीपक कुमार सहाय, ओमप्रकाश, सुरेंद्रलाल शर्मा मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें – विश्वनाथ शुक्ल को बनाया गया चीफ जस्टिस का OSD, फहीम किरमानी का बोकारो ट्रांसफर
दो महीने के लिए स्थगित कर रहे आत्मदाह – कर्मचारी
पंकज कुमार ने बैठक के बाद कहा कि हमलोग 15 अगस्त को आत्मदाह करने के कार्यक्रम को खत्म नहीं कर रहे, बल्कि दो महीने के लिए स्थगित कर रहे हैं. दो महीने के बाद हम किसी की नहीं सुनेंगे और घर में ही आत्मदाह कर लेंगे. कहा कि हमलोग पर्यटन निदेशक के आश्वासन के बाद आत्मदाह का निर्णय स्थगित किये हैं. लेकिन केंद्र सरकार से हमें अब भी उम्मीद नहीं है.कज ने आगे कहा कि हटिया विधायक नवीन जयसवाल से हमें बहुत दुख हुआ. बगल में रहने के बावजूद वो हमसे एक बार भी मिलने नहीं आए. संजय सेठ इतने बड़े पद पर जाने के बावजूद भी एक बार संसद में बात उठाने के बाद एकदम खामोश हो गये.वहीं ओमप्रकाश ने कहा कि बैठक बहुत अच्छे माहौल में संपन्न हुआ. पर्यटन निदेशक महोदया अंजलि यादव का प्रयास सराहनीय था. एक कर्मचारी दीपक कुमार सहाय ने कहा कि चार वर्षों के बाद भी हमसे समय मांगा जा रहा है. लेकिन फिर भी आखिरी बार हम विश्वास कर आत्मदाह के कार्यक्रम को स्थगित कर रहे हैं, लेकिन बार-बार झूठ नहीं चलेगा.
इसे भी पढ़ें –आंध्रप्रदेश की तर्ज पर रिटायरमेंट एज 60 से 62 करने की मांग पर अड़े, सीएम को सौंपा ज्ञापन
Leave a Reply