Search

एचईसी में वेतन को लेकर वार्ता विफल, कर्मी राउरकेला से आए 23 करोड़ से वेतन देने की कर रहे मांग

Ranchi : एचईसी ऑफ़िसर्स एसोसिएशन एवं उच्च प्रबंधन के साथ दूसरे दिन भी सैलरी एवं अन्य मुद्दों पर विस्तृत वार्ता क़रीब 5 घंटे तक चली. जिसमें उच्च प्रबंधन के द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि कल सीएमडी से वार्ता होने के बाद, अधिकारियों को सूचित की जाएगी. एचईसी मुख्यालय में हुए बैठक में एचईसी ऑफ़िसर्स एसोसिएशन के अधिकारी और प्रबंधन की ओर से डायरेक्टर पर्सनल, डायरेक्टर फाइनेंस मौजूद थे. वहीं वार्ता के दौरान एक अधिकारी बेहोश हो गए. अधिकारियों ने सम्मिलित रूप से निर्णय लिया कि जब तक राउरकेला से आये तक़रीबन 23.4 करोड़ पैसे से एचईसी के कर्मचारियों को वेतन भुगतान नहीं किया जाएगा, तब तक सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने किसी भी कार्य को सुचारू रूप से नहीं चलने देंगे. मिली जानकारी के अनुसार प्रबंधन राउरकेला के आए 23 करोड़ से वेंडर्स को भुगतान करने की बात कह रहा है. इसे भी पढ़ें :  Exclusive:">https://lagatar.in/exclusive-there-was-a-plan-kill-a-worker-bharat-mala-road-construction-company-for-refusing-pay-50-lakh-levy-two-criminals-aman-sahu-gang-arrested/">Exclusive:

50 लाख लेवी देने से आनाकानी करने पर भारत माला सड़क निर्माण कंपनी के कर्मी की हत्या की थी योजना, अमन साहू गैंग के दो अपराधी गिरफ्तार
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp