: किंगफिशर ने सिदो-कान्हू मेमोरियल को पराजित कर खिताब जीता
तमाड़ : 12 घंटे बाद हाथियों के बीच से निकाला गया महिला का शव
Arvind Singh Tamar : शनिवार को कोठाड़ीह गांव के समीप आठ-नौ जंगली हाथियों की चपेट में आई विवाहित महिला की पहचान कर ली गयी है. उसका शव 12 घंटे बाद हाथियों के बीच से निकाला गया.जानकारी के अनुसार मृत्तक महिला का नाम अठारह वर्षीय नव विवाहिता गांगी देवी बताया जाता है, जो थाना क्षेत्र के ही रुगड़ी गांव निवासी गोराचांद मुंडा की पत्नी थी. बताया जाता है वह पैदल ही कोठाडीह के रास्ते ससुराल से अपने मायके सेकरेडीह गांव जा रही थी. इस दौरान कोठाडीह स्थित पलास जंगल के बीच सरकारी तालाब के समीप पगडंडी पर जंगली हाथियों की जद में आकर घिर गयी. जंगली हाथियों ने उसे कुचल कर मार डाला. इस दौरान हाथियों के भयानक चिंघाड़ने की आवाज से लोगों को किसी अनहोनी खतरे का आभास हो गया था. इसे भी पढ़ें-जादूगोड़ा">https://lagatar.in/jadugoda-kingfisher-defeated-sido-kanhu-memorial-to-win-the-title/">जादूगोड़ा
: किंगफिशर ने सिदो-कान्हू मेमोरियल को पराजित कर खिताब जीता
: किंगफिशर ने सिदो-कान्हू मेमोरियल को पराजित कर खिताब जीता

Leave a Comment