Search

तमाड़: सड़क हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत, एक घायल

Tamar: तमाड़ थाना क्षेत्र के रांची-टाटा मार्ग पर सोमवार को सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना रांची-टाटा मार्ग पर सलगाडीह कॉलेज के पास हुई. बाइक सवार युवक की पिकअप वैन से टक्कर हो गयी. मृतक की पहचान जितू सेठ के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार सारजमडीह निवासी दिलीप महतो और जितू सेठ बाइक से सलगाडीह से तमाड़ की ओर जा रहे थे. इसे भी पढ़ें-  CoWIN">https://lagatar.in/there-will-be-change-in-cowin-portal-modis-picture-will-be-removed-from-the-certificate-in-the-election-states/">CoWIN

पोर्टल में होगा बदलाव, चुनाव वाले राज्यों में सर्टिफिकेट से हटेगी मोदी की तस्वीर         

पिकअप वैन ने बाइक को मारी टक्कर

बताया कि इसी बीच रांची की ओर से जमशेदपुर की ओर जा रहे पिकअप वैन ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. इससे दोनों ही सड़क पर गिर गये. दुर्घटना के बाद वैन चालक अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची. गंभीर रूप घायल दिलीप को तमाड़ अस्पताल में प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए रांची भेज दिया गया. जबकि पुलिस शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस गाड़ी के संबंध में जानकारी हासिल कर रही है. समाचार लिखे जाने तक गाड़ी जब्त नहीं हो पायी है. इसे भी पढ़ें- खालिस्तान">https://lagatar.in/threats-from-khalistan-supporters-supreme-court-lawyers-got-a-call-dont-help-modi/">खालिस्तान

समर्थकों की धमकी : सुप्रीम कोर्ट के वकीलों को आया फोन,मोदी की मदद न करें
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp