: बाबा भोलेनाथ पर जलार्पण होगा सुगम, डीसी ने विशेषज्ञों के साथ किया निरीक्षण
पुलिस जांच में जुटी
बताया जा रहा है कि अमित सुरी अपने दोस्त अरविंद प्रधान और कौशल केसरी के साथ बड़ा आमदा खरसवां से रांची जा रहा था. इसी दौरान रायडीह गांव के पास कार अज्ञात वाहन से टकरा गई. घटना के बाद कार चला रहे अमित सुरी दब गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तमाड़ थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला. जिसके बाद उसे अस्पताल भेज दिया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है. इसे भी पढ़ें - इमरान">https://lagatar.in/third-wife-bushra-is-doing-black-magic-to-save-imran-khans-government-live-chickens-are-being-burnt/">इमरानखान की सरकार बचाने तीसरी पत्नी बुशरा कर रही काला जादू, जिंदा मुर्गे जलाये जा रहे हैं!
रायडीह मोड़ में फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चल रहा
बता दें कि रायडीह मोड़ में फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें वन वे बाईपास है जिसके कारण आये दिन लोग हादसे का शिकार होते रहते हैं. पिछले एक साल का आंकड़ा देखें तो इस जगह पर लगभग 80 गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी हैं. सैकडों लोग हादसे का शिकार हो चुके हैं. इसे भी पढ़ें - धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-jorapokhars-student-strangled-to-death-face-burnt-with-acid/">धनबाद: जोरापोखर की छात्रा की गला दबाकर हत्या, तेजाब से चेहरा जलाया [wpse_comments_template]

Leave a Comment