Search

तमाड़: कार ने ऑटो को मारी टक्कर, उपकुलपति घायल

Tamar: तमाड़ में रविवार को सड़क हादसे में पश्चिम बंगाल की उपकुलपति श्रुती कौर घायल हो गयीं. दुर्घटना तमाड़ थाना क्षेत्र के रांची टाटा मार्ग पर सलगाडीह के पास हुई. जानकारी के अनुसार वीसी अपने बेटे और पति के साथ कार से रांची से कोलकाता जा रही थी. साल़डीह के पास एक ऑटो को बचाने के क्रम में कार पहले डिवाइडर से टकरायी. इसमें कार का टायर फट गया और अनियंत्रित होकर ऑटो को टक्कर मारते हुए सड़क से बाहर जा गिरा. इसे भी पढ़ें- लता">https://lagatar.in/pm-modi-will-attend-lata-mangeshkars-funeral-information-given-on-twitter/">लता

मंगेशकर के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे पीएम मोदी, ट्विटर पर दी जानकारी       

कार का एयरबैग खुल गया

बताया जाता है कि टक्कर इतना जबरदस्त था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि कार का एयरबैग खुल गया. इससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया. दुर्घटना में वाइस चासंलर के हाथ में चोट आयी. ऑटो चालक बीरेन्द्र महतो गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर तमाड़ पुलिस मौके पर पहुंची. ऑटो चालक को इलाज के लिए तमाड़ अस्पताल भेज दिया. ऑटो चालक तमाड़ के बारेडीह गांव का निवासी है. इसे भी पढ़ें- राष्ट्रपति,">https://lagatar.in/president-pm-modi-cm-yogi-minister-arjun-munda-expressed-grief-influx-of-tributes-on-twitter/">राष्ट्रपति,

पीएम मोदी, सीएम योगी, मंत्री अर्जुन मुंडा ने जताया शोक, ट्वीटर पर श्रद्धांजलियों का तांता       
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp