Search

तमाड़: सड़क दुर्घटना में कार सवार घायल, पुलिस ने भेजा अस्पताल

Tamar: तमाड़ थाना क्षेत्र में रविवार को सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गये. दुर्घटना रांची टाटा मार्ग पर रायडीह मोड़ के पास निर्माणाधीन फ्लाइओवर के पास हुई. सासाराम से टाटा जा रही कार अनियंत्रित होकर 20 फीट नीचे नहर में जा गिरी. इससे कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को बाहर निकाला गया. पुलिस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. इसे भी पढ़ें-   जस्ट">https://lagatar.in/ground-dialogue-held-in-bermo-regarding-just-transition/">जस्ट

ट्रांजिशन को लेकर बेरमो में जमीनी संवाद आयोजित        

पचास से ज्यादा दुर्घटनाएं हो चुकी हैं

बता दें कि फ्लाइओवर का काम पिछले तीन साल से अधर में लटका हुआ है. जिसके कारण आये दिन दुर्घटना होती रहती है. अब तक पचास से ज्यादा दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. वहीं सड़क में जाम की स्थिति भी बनी रहती है. कभी अगर कोई वाहन खराब हो जाए तो घंटों जाम लग जाता है. बताया जाता है कि विस्थापितों को मुआवजा नहीं मिलने के कारण लोग फ्लाइओवर का काम को रोके हैं. सरकार और प्रशासन भी इसे लेकर गंभीर नहीं है. रोजाना लोग जान जोखिम में डालकर इस जगह को पार करते हैं. इसे भी पढ़ें-  देवघर">https://lagatar.in/deoghar-police-arrested-11-cyber-thugs-including-22-mobiles/">देवघर

: पुलिस ने 11 साइबर ठगों को 22 मोबाइल समेत किया गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp