Arvind Singh Tamar: तमाड़ थाना क्षेत्र में बेटे ने मां की पीटकर हत्या कर दी. मामला तमाड़ के डाकापोटोम गांव का है. जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात जयनाथ सिंह मुंडा शराब के नशे में अपने बड़े भाई राजेंद्र सिंह मुंडा के घर पहुंचा. बाहर से वह राजेंद्र को आवाज देकर बुलाने लगा. इस दौरान आवाज सुन कर राजेंद्र डर से अपनी जान बचाने के लिए घर से भाग कर गांव के बाहर झाड़ी में छिप गया. फिर उसने अपनी मां को बुलाया. इसे भी पढ़ें- एलआईसी">https://lagatar.in/after-lic-modi-government-will-sell-stake-in-hindustan-zinc-stamped-in-cabinet-meeting/">एलआईसी
के बाद हिंदुस्तान जिंक में हिस्सेदारी बेचेगी मोदी सरकार, कैबिनेट की बैठक में लगी मुहर जब मां सुनिया देवी आयी तो शराब के नशे में धुत्त जयनाथ डंडे से अपनी मां को पीटने लगा. इससे मां की मौत हो गयी. रात भर डर से कोई सामने नहीं आया. सुबह होने पर ग्रामीण जुटे. तब भी जयनाथ वहीं रहा. घटना की सूचना जल्द ही पुलिस को दी गयी. इसकी भनक लगते ही जयनाथ फरार हो गया. तब बड़े भाई ने थाने में मामला दर्ज कराया. उसने बताया कि भाई के साथ जमीन का विवाद था. उसी को लेकर उसे मारने के लिये खोज रहा था. नहीं मिलने पर मां की हत्या कर दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर तमाड़ थाने ले आयी. कल पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा जाएगा. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. इसे भी पढ़ें- ">https://lagatar.in/dhanbad-the-elderly-man-was-crossing-the-damodar-river-in-a-drunken-state-died-due-to-drowning/">
धनबाद : नशे में दामोदर नदी पार कर रहा था बुजुर्ग, डूबने से मौत [wpse_comments_template]
तमाड़: नशे में धुत्त बेटे ने की मां की हत्या, मामला दर्ज

Leave a Comment