Search

तमाड़: हाथियों ने महिला को पटक कर मार डाला, कई घरों को किया ध्वस्त

Arvind Singh Tamar: तमाड़ थाना क्षेत्र के लोधमा गांव में शनिवार रात जंगली हाथियों ने एक महिला को पटक कर मार डाला. हाथियों ने जम कर उत्पात मचाया और महिला को पटक कर मार डाला. महिला की पहचान फूलो देवी को रूप में हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि रात लगभग नौ बजे  हाथियों का एक झुंड गांव में घुस गया. हाथियों को देखते ही ग्रामीण मशाल और ढोल नगाड़े के साथ उसे भगाने का प्रयास किये, लेकिन नाकाम रहे. ग्रामीणों ने बताया कि इसके बाद हाथियों ने उत्पात मचाते हुए पांच घरों को तोड़ कर ध्वस्त कर दिया. साथ ही घर में रखे अनाज को भी चट कर गये. इसी बीच घर में अकेली सो रही फूलो देवी के घर को भी ध्वस्त कर दिया. हाथियों ने सूंड़ से खींचते हुए महिला को बाहर निकाला और पटक-पटक कर मार डाला. घटना की सूचना मिलने पर विधायक प्रतिनिधि ॠषिकेश महतो के साथ वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची. छानबीन कर मृतका के परिजनों को मुआवजे का प्रथम किस्त 50 हजार रूपया दिया गया. घायल वीरसिंह लोहरा को भी 10 हजार रूपए मुआवजा दिया. इसे भी पढ़ें-    योगी">https://lagatar.in/yogi-will-take-oath-on-march-25-many-celebrities-including-modi-will-be-present-the-ceremony-will-be-special-in-many-ways/">योगी

25 मार्च को लेंगे शपथ, मोदी समेत कई हस्तियां रहेंगी मौजूद, कई मायनों में खास होगा समारोह  

पीड़ितों को दिया राशन

बताया जाता है कि टीम ने बेघर हुए पांच परिवारों को विधायक विकास मुंडा के निर्देश पर प्रतिनिधि ॠषिकेश महतो ने 25-25 किलो राशन, बर्तन और अन्य जरूरी सामान मुहैया कराया. जानकारी के अनुसार जब वन विभाग की टीम विधायक प्रतिनिधि ॠषिकेश महतो गांव पहुंचे तो ग्रामीण ने हंगामा किया. वे क्षेत्र में लगातार हाथियों के हो रहे हमले की बात उठाई. उन्होंने वन विभाग से हाथियों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की. आखिर में विधायक प्रतिनिधि ने ग्रामीणों को समझाकर मामले को शांत किया. तब पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये रिम्स भेज दिया. इसे भी पढ़ें- 10">https://lagatar.in/two-arrested-including-militant-bhikhan-ganjhu-rewarded-with-10-lakhs/">10

लाख का इनामी उग्रवादी भीखन गंझू समेत दो गिरफ्तार, 26 मामलों में फरार व NIA का है मोस्ट वांटेड
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp