चालक-खलासी भी भागे, प्राथमिकी दर्ज
सूचना पर रेंजर ने वनकर्मियों की टीम बनायी, जिसमें वनरक्षी दिलीप मुंडा, अजय होरो, विजय लेमसा टूटी, सहदेव मुंडा आदि शामिल थे. ये लोग उलीडीह होते हुए मानकीडीह पहुंचे ही थे कि तस्करों को इसकी भनक लग गयी. सभी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले. वनकर्मियों द्वारा ट्रक की जांच की गई, जिसमें कोई भी कागजात एवं लकड़ी परिवहन से संबंधित अनुज्ञा पत्र नहीं मिला. ट्रक को जब्त कर भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 52 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. ट्रक को तमाड़ स्थित वन विश्रामागर ले जाया गया है. इसे भी पढ़ें - Ombudsman">https://lagatar.in/execute-mnrega-complaints-with-ombudsman-app-mnrega-commissioner/">OmbudsmanApp से मनरेगा शिकायतों का करें निष्पादन : मनरेगा आयुक्त [wpse_comments_template]

Leave a Comment