Search

तमाड़ : वन विभाग ने जब्त किया अर्जुन लकड़ी के बोटे से लदा ट्रक, तस्कर भागे

Arvind Singh Khunti:  तमाड़ वन क्षेत्र अंतर्गत मानकीडीह जंगल के रास्ते में सोमवार की रात वन कर्मियों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तस्करी कर ले जाये जा रहे अर्जुन लकड़ी के बोटे से लदा एक ट्रक को पकड़ लिया. इस दौरान अंधेरे का लाभ उठाकर तस्कर और वाहन चालक व खलासी भाग निकले. तमाड़ वन क्षेत्र पदाधिकारी अमरनाथ भगत को गुप्त सूचना मिली थी कि सुदूर मानकीडीह जंगल से परासी के रास्ते ट्रक नंबर- जेएच 06 बी 9211 से अवैध लकड़ी उलीडीह की ओर ले जाया जा रहा है. इसे जमशेदपुर ले जाना था.

चालक-खलासी भी भागे, प्राथमिकी दर्ज

सूचना पर रेंजर ने वनकर्मियों की टीम बनायी, जिसमें वनरक्षी दिलीप मुंडा, अजय होरो, विजय लेमसा टूटी, सहदेव मुंडा आदि शामिल थे. ये लोग उलीडीह होते हुए मानकीडीह पहुंचे ही थे कि तस्करों को इसकी भनक लग गयी. सभी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले. वनकर्मियों द्वारा ट्रक की जांच की गई, जिसमें कोई भी कागजात एवं लकड़ी परिवहन से संबंधित अनुज्ञा पत्र नहीं मिला. ट्रक को जब्त कर भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 52 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.  ट्रक को तमाड़ स्थित वन विश्रामागर ले जाया गया है. इसे भी पढ़ें - Ombudsman">https://lagatar.in/execute-mnrega-complaints-with-ombudsman-app-mnrega-commissioner/">Ombudsman

App से मनरेगा शिकायतों का करें निष्पादन : मनरेगा आयुक्त
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp