Tamar (Ranchi ) : तमाड़ प्रखंड की सांसद आदर्श पंचायत परासी और विरगाम में बुधवार को आपका अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान परासी पंचायत अंतर्गत सभी अठारह टोलों से काफी संख्या में महिला-पुरुष जुटे और अपनी वर्षो पुरानी समस्याओं के समाधान को लेकर खासे परेशान दिखे. अपर समाहर्ता (नक्सल) गौतम सागर कार्यक्रम प्रभारी के रूप में मुख्य अतिथि बने. अपर समाहर्ता की मौजूदगी में कार्यक्रम के दौरान इंदिरा आवास के सबसे अधिक कुल 407 आवेदन प्राप्त किये गये. वहीं मां लक्ष्मी महिला समिति, सवर्ण जयंती महिला समिति, कमल महिला आदि स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों के बीच जेएसएलपीएस की ओर से लाखों की परिसंपति वितरित की गयी. कार्यक्रम स्थल पर ही प्रखंड के सभी विभागों के स्टॉल लगाये गये थे, जहां अधिकारियों द्वारा अपने विभाग की ओर से चलायी जा रही लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गई. इस अवसर पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विभिन्न योजनाओं के लिए जरूरतमंदों के आवेदन प्राप्त किये गये. इनमें से दस लाभुकों के बीच पेंशन, मनरेगा में काम के लिए लाभुकों को जॉबकार्ड, ग्रीन राशन कार्ड, राशन कार्ड और कंबल आदि वितरित किये गये.
इसे भी पढ़ें – रांची में नौ ठिकाने पर ईडी की छापेमारी, 3.41 करोड़ जब्त
वृद्धाओं व विकलांग के 142 आवेदन आये
मौके पर पहुंचे गरीब वृद्धाओं व विकलांग के कुल 142 आवेदन प्राप्त किये गये. अपर समाहर्ता गौतम सागर ने सभी आवेदनकर्ताओं को आश्वस्त किया कि वे सभी प्राप्त आवेदनों को जिले में स्वीकृति के लिए भेज देंगे. जिसकी जानकारी तमाड़ बीडीओ के मार्फ़त आपको दी जायेगी. इस अवसर पर मौजूद तमाड़ बीडीओ गिरिजा शंकर महतो ने कार्यक्रम में आये महिला-पुरुषों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार गांव के लोगों की वर्षो पुरानी समस्या के समाधान को लेकर कृतसंकल्पित है. विधायक प्रतिनिधि ऋषिकेश महतो ने भी सरकार के इस कार्यक्रम को गरीबों का कार्यक्रम बताते हुए, इसके समाधान का भरोसा दिया. परासी के ग्राम प्रधान ने कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों और आम जनों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर मुखिया रीता देवी, पश्चिमी जिला परिषद सदस्या फूलकुमारी देवी, सभी वार्ड सदस्य और अधिकारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – 14 साल के बकाया वेतन के लिए सचिवालय, CMO और कोर्ट के चक्कर लगा रहा हेडमास्टर