Search

तमाड़ : JSLPS ने किया आजीविका महिला संकुल संगठन का वार्षिक आम सभा, सद्स्यों को दिया गया प्रशिक्षण

Tamar : जेएसएलपीएस की ओर से संचालित परासी आजीविका महिला संकुल संगठन द्वारा वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। इस आम सभा में बतौर मुख्य अतिथि प्रखण्ड विकास पदाधिकार गीरिजा शंकर महतो शामिल हुए. मुख्य अतिथि ने महिला सषक्तिकरण और स्वावलंबन के विषय में दीदीयों को विस्तार से बताया. उन्होने महिला सशक्तिकरण, स्वावलंबन और आजीविका महिला संगठन के बारे में चर्चा करते हुए महिलाओं को देश के सर्वांगीण विकास की संवाहक बताया. इनके अलावा आमसभा को जेएसएलपीएस के तमाड़ प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक रामकृष्ण महतो ने संकुल संगठन द्वारा किए गए अबतक के कार्यों का विवरण व उससे जुड़ी सरकारी योजनाएं, सामाजिक और वित्तिय सेवाओं कि जानकारी दी. इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-celebrate-bakrid-with-harmony-dont-pay-heed-to-rumours/">धनबाद

:  बकरीद सौहार्द से मनाएं, अफवाहों पर ध्‍यान नहीं दें

दीदियों ने वार्षिक आय-व्यय और लेखा-जोखा किया प्रस्तुत

आम सभा में महिला संगठनों को स्थानीय बैंक से लिंकेज करवाने के फायदे भी गिनाए. उन्होने कहा की सगठन की दीदीयां वर्तमान में बैंक से कर्ज लेकर विभिन्न प्रकार के कार्य कर जीविकोपार्जन कर रही हैं. वहीं सभा में संकुल संगठन के दीदी ने रिपोर्ट और कलस्टर से जुड़ी जानकारी पढ़कर सुनाया. सभा में दीदियों ने वार्षिक आय-व्यय और लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. इस कार्यक्रम में जिप सदस्या भवानी मुंडा, परासी मुखिया ब्रह्मानंद सिंह मुंडा, मुखिया रडगांव दुर्गा उरांव, प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक रामकृष्ण महतो, आदित्य नाग, अविनाश कुमार, सरफरोज खान, रानी प्रवीण, सरिता कुमारी समेट सैकड़ों दीदीयां उपस्थित हुए. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp