: बकरीद सौहार्द से मनाएं, अफवाहों पर ध्यान नहीं दें
तमाड़ : JSLPS ने किया आजीविका महिला संकुल संगठन का वार्षिक आम सभा, सद्स्यों को दिया गया प्रशिक्षण
Tamar : जेएसएलपीएस की ओर से संचालित परासी आजीविका महिला संकुल संगठन द्वारा वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। इस आम सभा में बतौर मुख्य अतिथि प्रखण्ड विकास पदाधिकार गीरिजा शंकर महतो शामिल हुए. मुख्य अतिथि ने महिला सषक्तिकरण और स्वावलंबन के विषय में दीदीयों को विस्तार से बताया. उन्होने महिला सशक्तिकरण, स्वावलंबन और आजीविका महिला संगठन के बारे में चर्चा करते हुए महिलाओं को देश के सर्वांगीण विकास की संवाहक बताया. इनके अलावा आमसभा को जेएसएलपीएस के तमाड़ प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक रामकृष्ण महतो ने संकुल संगठन द्वारा किए गए अबतक के कार्यों का विवरण व उससे जुड़ी सरकारी योजनाएं, सामाजिक और वित्तिय सेवाओं कि जानकारी दी. इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-celebrate-bakrid-with-harmony-dont-pay-heed-to-rumours/">धनबाद
: बकरीद सौहार्द से मनाएं, अफवाहों पर ध्यान नहीं दें
: बकरीद सौहार्द से मनाएं, अफवाहों पर ध्यान नहीं दें

Leave a Comment