Search

तमाड़ : विधायक ने पुल और गार्डवाल का शिलान्यास किया, ग्रामीणों की समस्या से अवगत हुए

Tamar : तमाड़ विधायक विकास मुंडा ने शनिवार को टोड़ांग सोतीया में पुल और गार्डवाल का शिलान्यास किया.एनआरईपी दो रांची से बनने वाले पुल और गार्डवाल की लागत लगभग   26 लाख रुपये है. इस पुल के बन जाने से कोकाडीह बारेडीह सहित कई अन्य गांवों को एनएच तक पहुंचने में काफी सहूलियत होगी. पूर्व में इस जगह कलवट पुलिया था जो बरसात के दिनों में डूब जाता था, जिससे आवागमन पूरी तरह से बंद हो जाता था. इसे भी पढ़ें-">https://lagatar.in/all-shops-in-morhabadi-will-be-removed-at-10-am-on-sunday-women-police-will-also-be-deployed/">

 रविवार सुबह 10 बजे से हटायी जायेंगी मोरहाबादी की सभी दुकानें, महिला पुलिस भी रहेंगी तैनात

लोगों को आवागमन में सुविधा होगी

अब पुल और गार्डवाल बन जाने से बरसात में भी लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान विधायक विकास मुंडा ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए. ग्रामीणों ने बाजार टांड़ में चापाकल लगाने की मांग की.जिस पर विधायक ने आश्वासन दिया कि जल्द ही चापाकल लगवा देंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp