Search

तमाड़ : विधायक ने 2.8 किमी पक्की सड़क का किया शिलान्यास,  कहा- किया वादा पूरा कर रहा हूं

Arvind Singh Tamar :  तमाड़ विधायक विकास मुंडा ने तमाड़  प्रखंड के एन एच 33 से मारधान मुचिडीह बाया गोंझुडीह तक बनने वाली पक्की सड़क का मंगलवार को शिलान्यास किया. कहा गया कि राज्य संपोषित योजना के तहत 2.8 किमी लंबी सड़क  लगभग 1.5 करोड़ रुपये की लागत से  9 महीने में बन कर तैयार हो जाएगी. ग्रामीणों की वर्षों  पुरानी मांग पूरी होने की खुशी में लोगों ने  विधायक  विकास मुंडा का पारंपरिक रीती रिवाज से ढोल नगाड़े के साथ फूल माला पहना कर जोरदार स्वागत किया. इसे भी पढ़ें-आम">https://lagatar.in/budget-mobile-phones-and-chargers-cheaper-headphones-and-earphones-expensive-see-full-list/">आम

बजट : मोबाइल फोन और चार्जर सस्ता, हेडफोन और इयरफोन महंगा, देखें पूरी लिस्ट

श्मसान घाट तक पीसीसी सड़क की मांग रखी

ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष एन एच 33 से डाकोदीरी श्मसान घाट तक पीसीसी सड़क की मांग रखी.विधायक ने ग्रामीणों की मांग पर कहा कि 6 महीने के अंदर उनकी मांगें अवश्य पूरी करने की कोशिश करुंगा. उन्होंने कहा कि आज जिस सड़क का वे शिलान्यास कर रहे हैं, चुनाव के समय लोगों ने  सड़क की समस्या बतायी थी. वही चुनाव में किया गया वादा पूरा करने आये हैं. इसे भी पढ़ें-पलामू">https://lagatar.in/palamu-training-given-to-policemen-under-integrated-road-accident-database-project/">पलामू

:  इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस प्रोजेक्ट के तहत पुलिसकर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

हर गांव तक पक्की सड़क

साथ ही कहा कि हमारा लक्ष्य है कि आने वाले चुनाव तक हर गांव तक पक्की सड़क बन जाये, ताकि लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की दिक्कत न हो.शिलान्यास समारोह में मुखिया उत्तरा देवी,  तमाड़ पूर्वी कार्यकर्ता अरुण गुप्ता, अमजद ,धीरज,समीर,प्रताप मुंडा,निर्मल,कुमुद,रंजीत, बिसंबर मुंडा, कृष्णा महतो,  मकसूद ,गंगाधर मुंडा रवि पातर ,आश्विन महतो शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp