Search

तमाड़ : तीन एकड़ में लगी गांजे की खेती को पुलिस ने नष्ट किया, जमीन मालिकों पर कार्रवाई की तैयारी

Tamar : पुलिस ने मंगलवार को यहां बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र अंतर्गत बुरुडीह बांडवा में करीब तीन एकड़ भूखंड पर लगी गांजे की फसल को नष्ट कर दिया. थाना प्रभारी दीपक कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि उनको गुप्त सूचना मिली थी कि बुरुडीह टोला बांडवा में दर्जनों किसानों के घरबाड़ी, चहारदीवारी और घर से सटे खेत-खलिहानों में गांजे के बेसुमार पेड़ लगाए गए हैं. जिसमें से फल-फूल देने लगे हैं. पुलिस की माने तो उक्त पेड़ों को पूरी तरह तैयार होने से करीब पचास लाख रुपये तक का कारोबार हो सकता था. जिसे पुलिस ने समूल नष्ट कर दिया. बताया जाता जा कि उक्त गांजे की फसल के उत्पादक कृषकों की पहचान भी कर ली गयी है. उनके विरुद्ध कानून सम्मत कार्रवाई करने की पहल की जा रही. इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर">https://lagatar.in/corona-wreaks-havoc-in-jamshedpur-two-killed-402-infected-950-active-cases/">जमशेदपुर

में कोरोना का कहर शुरू, दो की मौत, 402 संक्रमित मिले, एक्टिव केस 950

पारासी में भी गांजे की खेती को पुलिस ने नष्ट किया था

उन्होंने बताया कि इस प्रकार के कई गांवों में गांजे और अफीम की अवैध खेती धड़ल्ले से किये जाने की जानकारी मिली है, जिस पर पुलिस की कार्रवाई की जायेगी.पुलिस जमीन मालिकों को चिह्नित कर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया में जुटी है. इससे एक सप्ताह  पूर्व आदर्श ग्राम पारासी में भी भारी पैमाने पर गांजे की खेती को पुलिस ने नष्ट किया था. लेकिन अभी तक जमीन मालिक को चिह्नित करने में पुलिस नाकाम रही है  और मामला भी दर्ज नहीं हो पाया है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp