Search

तमाड़ पुलिस ने लापता युवक की लाश बरामद की, दो गिरफ्तार

Tamar: तमाड़ पुलिस ने तीन दिनों से लापता युवक अमृत सेठ की लाश सोमवार को जाहीरटीकर गांव से बरामद की. एक आरोपी को गिरफ्तार कर इस मामले का खुलासा कर दिया. बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए हत्या की घटना में शामिल महिला और उसके पति विकास मुंडा को गिरफ्तार किया है.

तेलवाडीह का था मृतक

मामला तमाड़ थाना क्षेत्र के जाहीरटीकर गांव का है. बताया जाता है कि सोनाहातू के तेलवाडीह का अमृत सेठ 27 अगस्त को दिवड़ी मंदिर आया हुआ था. पूजा करने के बाद जाहीरटीकर गांव गया. साथ में उसका दोस्त भी था. उसे रास्ते में छोड़कर किसी से मिल कर आने की बात कह कर सड़क से उतरकर कुछ दूर गया. फिर लौट कर वापस नहीं आया. दोस्त अजीत मछुवा काफी देर इंतजार करता रहा. जब नहीं लौटा तो शाम को परिजनों को इसकी सूचना दी. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला. इसे भी पढ़ें- टाटा">https://lagatar.in/candidates-of-tata-steel-trade-apprentice-dont-forget-to-give-demo-test-between-31st-august-to-5th-september/">टाटा

स्टील ट्रेड अप्रेंटिस के अभ्यर्थी 31 अगस्त से 5 सितंबर के बीच डेमो टेस्ट देना ना भूलें

मृतक के भाई ने मामला दर्ज कराया था

28 अगस्त को मृतक के भाई गोपी सेठ ने तमाड़ थाना में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने इस मामले की जांच की. आखिरी कॉल के आधार पर जाहीरटीकर निवासी विकास मुंडा से फोन पर हुई बातचीत को लेकर उससे पूछताछ की. लेकिन विकास मुंडा इनकार करता रहा. पुलिस ने सख्ती की तो उसने बताया कि मोबाइल घर में छोड़ कर काम पर चल जाता था.  इसी दौरान अमृत की उसकी पत्नी से फोन पर बातचीत होती थी. इसी बीच दोनों में प्रेम हो गया. इसकी जानकारी होने पर हत्या की योजना बनायी. रणनीति के तहत विकास ने अपनी पत्नी से फोन कर अमृत को मिलने के लिए बुलाया और हत्या कर दी. इसका शव आज पुलिस ने जाहीरटीकर में झाड़ियों से बरामद किया. शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुट गयी. इसे भी पढ़ें- पोड़ाहाट">https://lagatar.in/police-alert-on-the-information-of-presence-of-cpi-maoist-regional-committee-member-anmol-da-in-podahat-forest/">पोड़ाहाट

जंगल में भाकपा माओवादी के रीजनल कमेटी सदस्य अनमोल दा की मौजूदगी की सूचना से पुलिस अलर्ट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp