Tamar (Ranchi) : तमाड़ थाना क्षेत्र में रांची- टाटा मार्ग दुवारसीनी के पास अफीम की सप्लाई करते हुए एक तस्कर को एसएसबी 26वीं बटालियन की मदद से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एसएसबी को लगातार सूचना मिल रही थी कि तमाड़ थाना क्षेत्र के एनएच 33 किनारे स्थित कई ढाबों से भारी पैमाने पर अफीम की तस्करी हो रही है. इसी सूचना पर पिछले कई दिनों से टीम बना कर नजर रखी जा रही थी. इसी क्रम में मंगलवार की देर शाम बोलेरो में सवार एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा. पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश करने लगा तो पुलिस ने दौड़ा कर उसे पकड़ लिया. तलाशी लेने पर उसके पास से लगभग तीन किलो अफीम मिला है. पूछताछ में उसने अपना नाम लोखाई सेठ बताया है. फिलहाल गिरफ्त में आये तस्कर से पुलिस पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें – रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स का 16 दिसंबर को रामगढ़ बंद का आह्वान