Search

तमाड़: अज्ञात युवक का शव बरामद, पहचान करने में जुटी पुलिस

Tamar: तमाड़ में गुरुवार को करकरी नदी में अज्ञात युवक का शव मिला. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची. छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार सुबह उलीडीह के लोगों ने पानी में अज्ञात युवक का शव देखा. उन्होंने इसकी जानकारी तमाड़ पुलिस को दी. इसे भी पढ़ें-  पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-reviews-ntpc-patratu-and-north-karanpura-plants/">पीएम

मोदी ने की एनटीपीसी पतरातु और नॉर्थ कर्णपुरा प्लांट की समीक्षा  
पहुंचने के बाद पुलिस ने लोगों से काफी पूछताछ की. लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई. पुलिस के अनुसार युवक की उम्र करीब पैंतीस वर्ष है. युवक सफेद रंग की कमीज और हल्का खाकी रंग का पैंट पहना था. बताया जाता है कि शायद वह शराब के नशे में था, जो नदी के पानी में उतरते ही गिर गया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजकर पहचान में जुट गयी. इसके लिए लोगों से पूछताछ की जा रही है, ताकि शव की पहचान हो सके. इसे भी पढ़ें- हैदराबाद">https://lagatar.in/in-hyderabad-pm-modi-called-family-parties-a-political-problem-termed-them-the-biggest-enemy-of-democracy/">हैदराबाद

में पीएम मोदी ने परिवारवादी दलों को राजनीतिक समस्या बताया, लोकतंत्र का सबसे बड़ा दुश्मन करार दिया   
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp