Tamar: जिले के तमाड़ प्रखंड के परासी, कुंदला और मारधन पंचायत के कई बैंक खाताधारियों के खाते से रुपया गायब होने का मामला उजागर हुआ है. इसे लेकर गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष परासी पंचायत पहुंचे. वहां उन्होंने परासी निवासी कैफे संचालक विकास कुमार उर्फ गांधी के घर को घेरे रखा. स्थानीय मुखिया, पूर्व पंसस और समाजसेवियों की उपस्थिति में लोगों ने इसकी सूचना तमाड़ पुलिस को दी. इस सूचना पर पुलिस पहुंची और दो लैपटॉप को जब्त किया. जानकारी के अनुसार पिछले तीन वर्षों से कुछ गांव के खाताधारियों के खाते से वृद्धा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, कृषि सम्मान योजना, विधवा पेंशन और विकलांग पेंशन योजना की राशि खाते से गायब हो जाती थी. इसे लेकर लाभुकों (खाताधारियों) ने कैफे संचालक विकास कुमार उर्फ गांधी पर लगभग साढ़े चार लाख रुपए गायब करने का आरोप लगाया. उनका कहना है कि उक्त कैफे संचालक ने ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए उनके अंगूठे का निशान लिया था. उसे स्कैन कर लिया और अपनी कारगुजारियों को अंजाम दिया. फिर खाते से लाखों का गबन कर लिया. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/modi-government-is-misleading-congress-mps-will-march-to-rashtrapati-bhavan-on-friday-regarding-inflation/">मोदी
सरकार गुमराह कर रही है, कांग्रेस के सांसद महंगाई को लेकर शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकालेंगे इसे लेकर पीड़ित जय भारत महतो, मुखिया ब्रह्मानन्द सिंह मुंडा, समाजसेवी मथुरा प्रसाद साहू, पूर्व पंसस गिरिश मुंडा और विकेश्वर महतो ने थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह से मुलाकात कर मामले की शिकायत की. इसे एक बड़ा साइबर क्राइम बताते हुए जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले की जानकारी मिली है. इस मामले में वरीय अधिकारियों से बात की गई है. जांच की जा रही है. इसे भी पढ़ें- BREAKING">https://lagatar.in/breaking-high-court-bans-promotion-in-the-state-know-the-whole-matter/">BREAKING
: हाईकोर्ट ने राज्य में प्रमोशन पर लगायी रोक, जानें पूरा मामला [wpse_comments_template]
तमाड़: ग्रामीणों ने कैफे संचालक पर लगाया रुपए गबन करने का आरोप

Leave a Comment