Ramgarh : रांची के होटवार खेलगांव में 21 से 23 सितंबर तक तीन दिवसीय मुख्यमंत्री खेलो झारखंड तीरंदाजी का आयोजन किया गया था. अंडर-14 स्टेट चैंपियनशिप में भदानीनगर क्षेत्र के लपंगा काॅलोनी निवासी शेखर वर्मा व रूबी वर्मा की पुत्री तमन्ना वर्मा ने बेहतर प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. सौंदा डी हाई स्कूल की 9वीं की छात्रा तमन्ना वर्मा ने प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है. जानकारी के अनुसार स्कूल द्वारा पहले प्रखंड में फिर जिला में तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके बाद फाइनल मैच रांची के खेलगांव में खेला गया. जिसमें झारखंड के सभी जिलों से 4 खिलाड़ी रांची के होटवार खेलगांव में 21 से 23 सितंबर तक आयोजित मुख्यमंत्री खेलो झारखंड तीरंदाजी अंडर-14 स्टेट चैम्पियनशिप में शामिल हुए. प्रतियोगिता में रामगढ़ जिले की लपंगा निवासी तमन्ना वर्मा 651 प्वांइट लाकर पहले स्थान पर रहीं. वहीं एसकेडी की बासमती चट्टार 428 प्वांइट के साथ दूसरे व रांची जिले की आंचल कुमारी 161 प्वांइट लेकर तीसरे स्थान पर रही. बेटी की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए तमन्ना के पिता शेखर वर्मा व माता रूबी वर्मा ने कहा कि कोयलांचल भुरकुंडा ही नहीं रामगढ़ जिला व झारखंडवासियों के लिए यह गर्व की बात है. इधर अपनी सफलता पर तमन्ना ने कहा कि ओलंपिक का हिस्सा बनकर तीरंदाजी प्रतियोगिता में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतना मेरा लक्ष्य है. तमन्ना की सफलता पर एकेडमी के कोच प्रकाश राम, शिशिर महतो, मुकेश आर्यन, सौंदा डी हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक अनुज खत्री, अरशद, उमेश मेहता, एसभीएम पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक रामकृष्ण शर्मा, अंजू शर्मा, हर्ष शर्मा, विक्की सरकार, सुशांत बनर्जी, बितलु शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा सहित कोयलांचलवासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है.
रामगढ़ : फ्लोरोसिस बीमारी की जांच के लिए लगा शिविर, 23 बच्चों में मिले लक्षण
जांच के लिए सभी के यूरिन का सैंपल लिया गया
सिविल सर्जन रामगढ़ डॉ. महालक्ष्मी प्रसाद के निर्देश पर जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी एनपीपीसीएफ डॉ. तूलिका रानी के नेतृत्व में नवप्राथमिक विद्यालय, खुनियमरा मरंगमरचा में फ्लोरोसिस बीमारी से संबंधित जांच शिविर का आयोजन किया गया.
कैंप में डिस्ट्रिक्ट कंसल्टेंट डॉ. पल्लवी कौशल ने कुल 56 बच्चों की जांच की. जिसमें 23 बच्चों में फ्लोरोसिस के लक्षण पाए जाने पर उनका यूरिन सैंपल लिया. डॉ. पल्लवी ने बताया कि उनमें फ्लोरोसिस की पुष्टि होने पर उन्हें विटामिन-डी एवं कैल्शियम दवा का वितरण किया जाएगा. वहीं कार्यक्रम के दौरान जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी एनपीपीसीएफ डॉ. तूलिका रानी ने बताया कि फ्लोरोसिस एक लाइलाज बीमारी है, जो धीरे-धीरे हड्डियों को खत्म करने की क्षमता रखती है. बचाव ही इसका इलाज है. इस बीमारी से बचाव के लिए सभी को अपने खाने में हरी सब्जी, फल एवं दूध जैसे पदार्थों को शामिल करना चाहिए. साथ ही कहा कि काला नमक के उपयोग से परहेज करना चाहिए, क्योंकि काला नमक फ्लोरोसिस बीमारी का एक बहुत बड़ा कारण है. साथ ही उन्होंने सभी को जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी व्यक्ति फ्लोरोसिस की निःशुल्क जांच सदर अस्पताल में करा सकता है.
एसडीओ ने चलाया वाहन जांच अभियान, वसूला 41950 रुपए जुर्माना
रामगढ़। एसडीओ मोहम्मद जावेद हुसैन ने वाहन जांच अभियान चलाया. रामगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करनेवाले वाहन चालकों से कुल 41950 रुपए जुर्माना वसूला. एसडीओ ने वाहनों के फिटनेस, टैक्स, इंश्योरेंस, प्रदूषण के साथ चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस की जांच की. इस दौरान जिनके भी कागजात अधूरे मिले उनसे जुर्माना वसूला गया. साथ ही आगे से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की हिदायत दी. एसडीओ ने अभिभावकों से अपील की कि किसी भी हाल में अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने न दें.
एसडीओ ने कहा कि बाइक चलाने और पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट लगाना जरूरी है. वहीं कार चलाने वाले को सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य है. ऐसा नहीं करने वालों से जुर्माना वसूला जाएगा.
नुक्कड़ नाटक कर स्वच्छता के प्रति लोगों को किया जागरूक
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत शनिवार को जिला जनसंपर्क, कार्यालय रामगढ़ द्वारा चितरपुर प्रखंड के रजरप्पा मंदिर परिक्षेत्र में दामोदर एवं भैरवी नदी के संगम पर तथा मांडू प्रखंड के जोड़ा तालाब के समीप श्रमदान कर सफाई अभियान चलाया गया. साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों से कचरा न फैलाने की अपील की गई. कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को नमामि गंगे योजना के उद्देश्यों यथा नदियों तथा अन्य जल स्रोतों के आसपास स्वच्छता रखने, नदियों तथा अन्य जल स्रोतों में कूड़ा कचरा ना फेंकने, सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने, शौचालय का प्रयोग करने तथा नमामि गंगे योजना के उद्देश्यों को पूर्ण करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के प्रति जागरूक किया.
चितरपुर प्रखंड कार्यालय में किया गया पौधरोपण
शनिवार को अंचल अधिकारी चितरपुर दीपक मिंज की अध्यक्षता में प्रखंड मुख्यालय परिसर में श्रमदान एवं पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. साथ ही मायल पंचायत के मांझी टोला क्षेत्र में अमृत सरोवर के समीप श्रमदान एवं पौधरोपण किया गया. कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी कुमार विवेक, प्रधान सहायक श्रवन कुमार, जनप्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित थे.
उत्क्रमित उच्च विद्यालय बंदा में करमा महोत्सव का आयोजन
गोला प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बंदा में शनिवार को करमा महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत करमा डाल की विधिवत पूजा-अर्चना कर की गई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गोला पश्चिमी क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य सरस्वती देवी शामिल हुईं. उन्होंने भाई और बहन के पवित्र त्यौहार कर्म की विशेषता को बतलाया. वहीं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मुरपा एवं बंदा स्कूल की छात्राओं ने करमा झूमर कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी. वहीं विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कुलदीप महथा ने बच्चों को करमा महोत्सव में करमा- धरमा की कहानी और विशेषता बतलाया. मुन्ना म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा कई नागपुरी झारखंडी झूमर गीत की प्रस्तुति दी गई. मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष रेणु देवी, लतीफ अंसारी, अरशद अंसारी, बंधु यादव, इम्तियाज अहमद ,मीनू कुमारी हांसदा, किरण कुमारी, छत्रु महतो, मिथिलेश कुमार रविदास, महेंद्र महतो, दिलीप महतो, प्रदीप राम करमाली, मसरूर आलम, प्रकाश यादव, द्रौपदी देवी, वकील अहमद, प्रवीण सिन्हा, बसंत कुमार, टेकलाल महतो सहित कई शिक्षक और गणमान्य इस कार्यक्रम में मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : 22 करोड़ गबन मामले में गुमला कोर्ट से 7 दोषियों को सजा, CID ने की थी जांच