Search

तमन्ना भाटिया ने घर पर रखा माता की चौकी, राशा थडानी संग जमकर नाचीं तमन्ना

  Lagatardesk : एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने अपने घर पर माता की चौकी का आयोजन किया है. चैत्र नवरात्रि में उन्होंने अपने घर पर जगराते का आयोजन किया है. जिसमें उनके करीबी लोग हिस्सा लेते हुए नजर आ रहे है. इस दौरान रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी माता की चौकी में पहुंचीं. जिसक वीडियो सोशल मीडियो पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में राशा और तमन्ना झूम झूम कर नाचती नजर रही है.  
https://www.instagram.com/reel/DH1S0B9NHBf/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/DH1S0B9NHBf/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Preety Tandon Pathania (@preetypathania15)

">

यूजर्स ने लिखा

तमन्ना भाटिया के इस वायरल वीडियो को देख यूजर्स जहां उनकी तारीफ कर रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स विजय को लेकर सवाल कर रहे हैं. साथ ही दोनों ब्रेकअप की वजह जानना चाह रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, `क्या ये ब्रेक अप डांस हो रहा है`. एक यूजर ने लिखा, `तमन्ना आपको देखकर हमारा भी मनोबल बढ़ता है. जय माता दी` एक यूजर ने लिखा, आप इसी तरह चमकती रहिए  

ओडेला 2` में नजर आएंगी तमन्ना

आपको बता दे की तमन्ना अपनी अपकमिंग फिल्म `ओडेला 2` में नजर आएंगी. यह फिल्म 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अशोक तेजा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को पैन इंडिया स्तर पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म का दमदार टीजर प्रयागराज में महाकुंभ मेले के दौरान जारी किया गया था. यह फिल्म 2021 की सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म `ओडेला रेलवे स्टेशन` का सीक्वल है.    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp