Lagatardesk : एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया आज 22 फरवरी को महाकुंभ पहुंची.जहां उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ओडेला 2’ का टीजर रिलीज किया .जिसमें एक्ट्रेस नये लिक में नजर आ रही है.हाल ही में मेकर्स ने अने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर इसकी जानकारी दी .इस फिल्म का निर्देशन अशोक तेजा ने किया है.
View this post on Instagram
“>
महाकुंभ में आशीर्वाद लेने पहुंचीं तमन्ना
तो वहीं गंगा नदी के किनारे से एक्ट्रेस की कई तस्वीरें सामने आ रही हैं. जहां एक्ट्रेस ‘ओडेला 2’ की टीम के साथ महाकुंभ में आशीर्वाद लेते नजर आ रही है . शुक्रवार (21 फरवरी) को तमन्ना ने अपने अपने इंस्टागाम पर एक तस्वीर शेयर की थी .जिसमें वह साध्वी के वेश में पूजा करती नजर आईं. इसके कैप्शन में लिखा – पहली बार 22 फरवरी को टीजर रिलीज होगा . इस फिल्म में तमन्ना भाटिया के अलावा युवा, नागा महेश, वामसी, गगन विहारी, सुरेंद्र रेड्डी, भूपाल और पूजा रेड्डी सहित कई कलाकारों हैं
ओडेला 2 के बारे में
बता दे की ‘ओडेला 2’, 2022 की तेलुगु फिल्म ओडेला रेलवे स्टेशन का सीक्वल है, जिसने अपनी कहानी से सभी का दिल जीत लिया था. अशोक तेजा द्वारा निर्देशित, यह फिल्म अच्छाई और बुराई की लड़ाई पर आधारित है, जिसमें तमन्ना ने नागा साधु की भूमिका में नजर आने वाली हैं. फिल्म ओडेला गांव के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां एक पौराणिक व्यक्ति, ओडेला मल्लन्ना स्वामी, ग्रामीणों को