LagatarDesk : एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय वर्मा ने हाल ही में खुलासा किया है कि वो एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. दरअसल एक्टर को विटिलिगो नाम की बीमारी हो गई है. जिसके बाद उनके फैंस काफी चिंता में हैं.ये है विटिलिगो बीमारी और उसके लक्षण
दरअसल विटिलिगो बीमारी को आम भाषा में, सफेद दाग कहा जाता है,यह एक ऐसी त्वचा संबंधी समस्या है, जो शरीर के अलग-अलग हिस्सों में सफेद धब्बों के रूप में दिखाई देती है. इस बीमारी में शरीर में मेलानिन का उत्पादन करने वाली कोशिकाएं धीरे-धीरे खत्म हो जाती हैं. इस कारण त्वचा के नेचुरल रंग में कमी आ जाती है और सफेद धब्बे बन जाते हैं. ये बीमारी किसी भी हिस्से में हो सकती है, लेकिन आम तौर पर ये धब्बे चेहरे, हाथ, पैर और होंठ जैसी जगहों पर ज्यादा नजर आते हैं.
बीमारी का इलाज
इस बीमारी का कोई स्थायी इलाज नहीं है, लेकिन उपचार के जरिए इसके प्रभाव को कम किया जा सकता है. डर्मेटोलॉजिस्ट के मुताबिक, विटिलिगो के शुरुआती लक्षणों को कंट्रोल करने के लिए दवाओं और क्रीम का इस्तेमाल किया जाता है.साथ ही एक्साईमर लेजर का उपयोग करके यूवीबी प्रकाश की मदद से त्वचा का रंग फिर से वैसा ही किया जा सकता है, जिससे सफेद दाग फैलने से रुक सकते हैं. ये बीमारी किसी भी उम्र में हो सकती है.