Search

Tamar : रांची- टाटा मार्ग पर लगा जाम, बाबूलाल का काफिला फंसा, सरकार पर जमकर निकाली भड़ास

Tamar : रांची-टाटा फोरलेन मार्ग पर रविवार को एक गाड़ी के ब्रेक डाउन होने से सड़क पर जाम लग गया और करीब दो घंटे तक आवागमन ठप रहा. इस जाम में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी भी फंस गये. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर अपनी भड़ास निकाली. बाबूलाल मरांडी जमशेदपुर से रांची जा रहे थे. इस दौरान बाबूलाल मरांडी काफी नाराज दिखे और सरकार पर सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि यह जाम एक दिन का नहीं है, यहां हर दिन जाम लगता है. इससे पहले भी कई बार हम यहां फंस चुके हैं,लेकिन स्थानीय पुलिस प्रशासन इसको लेकर कभी गंभीर नहीं दिखा, जो  लोग जरूरी काम के लिये निकलते हैं वे समय पर नहीं पहुंच पाते हैं. हाईवे पर मरीज लेकर जा रहे एंबुलेंस का भी प्रशासन को ख्याल नहीं रहता है. इसे भी पढ़ें-अल्ट्रासाउंड">https://lagatar.in/the-number-of-members-will-increase-in-the-inspection-team-of-the-ultrasound-center/">अल्ट्रासाउंड

सेंटर की निरीक्षण टीम में बढ़ेगी सदस्यों की संख्या

भुंयाडीह के पास चल रहा फ्लाईओवर का काम

मालूम हो कि तमाड़ थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन  रांची टाटा फोरलेन   भुंयाडीह के पास फ्लाईओवर का काम निर्माण चल रहा है. वाहनों के आवागमन के लिए बाईपास बनाया गया है,लेकिन बारिश की वजह से बाईपास की दुर्दशा हो गयी है कि बड़े बड़े गड्ढे की वजह से गाड़ियां फंस रही हैं. रविवार को एक वाहन उसी गड्ढे में फंस गया और ब्रेक डाऊन हो गया. इससे बाईपास वनवे हो गया.इसी दौरान एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में जाम लग गया. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp