Search

Tamar : परिजनों ने ही कर दी महिला की हत्या, तीन गिरफ्तार

Tamar : गीता सरदार (33) नामक एक महिला की हत्या की खबर है. जानकारी के अनुसार राजेन्द्र सिंह मुंडा की पत्नी गीता की हत्या उसके ही ससुर मडाकी मुंडा,सास सादो देवी और ननद सुकरी कुमारी के द्वारा रड से मारकर किये जाने का आरोप है.बताया गया कि यह घटना बीते सोमवार की है. इसे भी पढ़ें -Dumka">https://lagatar.in/dumka-deputy-commissioner-held-a-meeting-after-inspecting-appealed-to-the-villagers-to-keep-the-village-clean-and-beautiful/">Dumka

: उपायुक्त ने निरीक्षण कर बैठक की, ग्रामीणों से गांव को स्वच्छ एवं सुंदर रखने की अपील

तमाड़ थाने में प्राथमिकी दर्ज

इस संबंध में मृतक गीता सरदार के पिता गुटीउली,चांडिल निवासी धनेश्वर सिंह सरदार ने तमाड़ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस घटना की सूचना पुलिस को ग्रामीणों ने दी.पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये रिम्स भेज दिया.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को दिन के करीब 11 बजे गीता सरदार और उनकी ननद सुकरी कुमारी के बीच मोबाइल फोन को लेकर कहा सुनी हो रही थी.इसी बीच विवाद बढ़ गया और तीनों ने मिलकर गीता सरदार की हत्या कर दी.बताया जाता है कि गीता सरदार की शादी 2007 में हुई थी.शादी के बाद गीता सरदार की कोई संतान नहीं होने के कारण ससुराल वालों की उससे नोकझोंक होती रहती थी. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं.बुधवार को तीनों अभियुक्तों को रांची जेल भेजा जाएगा. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp