Search

तमार: ट्रैक्टर ने कार में मारी टक्कर, कार चालक गंभीर

Aevind Singh Tamar :  तमाड़ थाना क्षेत्र के पुंडीदीरी रोड नवाडीह गांव के पास अनियंत्रित ट्रेक्टर ने एक मारूति ओमनी को मारी टक्कर मार दी.  घटना रात 8 बजे की है.  कार रांची से मरीज लेकर तमाड़ के पुंडीदीरी गांव  छोड़ने आया था. लौटने के क्रम में नवाडीह गांव के पास सामने से तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर ने कार को टक्कर मार दी और चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. घटना में   तुपुदाना निवासी चालक ताजुब अंसारी (30 वर्ष)  गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर तमाड़ पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए  तमाड़ अस्पताल भेज दिया. जहाँ डॉक्टरों ने  प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp