Chennai : तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और एआईएडीएमके(AIADMK) के बीच गठबंधन होने की खबर आयी है, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस के यह घोषणा की.
बता दें कि इससे पहले तिरुनेलवेली विधानसभा सीट से भाजपा विधायक नयनार नागेंद्रन को तमिलनाडु भाजपा का अध्यक्ष चुने जाने की खबर आयी. उन्हें के अन्नामलाई के स्थान पर अध्यक्ष चुना गया है,
#WATCH | Chennai, Tamil Nadu: AIADMK and BJP leaders have decided that AIADMK, BJP and all the alliance parties will contest the upcoming Vidhan Sabha elections in Tamil Nadu together as NDA: Union Home Minister Amit Shah pic.twitter.com/YaS3S6yfSq
— ANI (@ANI) April 11, 2025
गठबंधन की घोषणा से पूर्व अमित शाह ने पलानीसामी के साथ बैठक की. बाद में अमित शाह ने कहा कि आने वाला तमिलनाडु विस चुनाव एआईएडीएमके, भाजपा और अन्य दल एक साथ मिल कर लड़ेंगे. कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर पीएम मोदी के नेतृत्व में और राज्यस्तर पर एआईएडीएमके के नेता पलानीसामी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे. अ
मित शाह ने विश्वास जताया कि विस चुनाव में एनडीए को प्रचंड बहुतम मिलेगा. तमिलनाडु में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी.
अमित शाह ने कहा कि एआईएडीएमके एनडीए गठबंधन का हिस्सा है, चुनाव जीतने के बाद भाजपा सरकार में शामिल होने पर फैसला करेगी. कहा कि एआईएडीएमके के आंतरिक मामलों में भाजपा का कोई इंटरफेयरेंस नहीं है.
इस अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री ने राज्य में सत्तारूढ़ डीएमके पर हमलावर होते हुए कहा, डीएमके सनातन, भाषा, परिसीमन का मुद्दा ध्यान भटकाने के लिए उठा रही है. कहा कि हम डीएमके सरकार के भ्रष्टाचार का खुलासा करेंगे. राज्य में 39, 000 करोड़ का घोटाला किया गया है.
इसमें शराब घोटाला, मनरेगा घोटाला शामिल है. अमित शाह ने तमिलनाडु की जनता स्टालिन और उदयनिधि को कभी माफ नहीं करेगी. कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार तमिल भाषा, तमिल संस्कृति पर गर्व करती है. मोदी सरकार ने पार्लियामेंट में सेंगोल स्थापित किया. काशी तमिल संगम और सौराष्ट्र तमिल संगम शुरू कराया.
तिरुनेलवेली विधानसभा सीट से भाजपा विधायक नयनार नागेंद्रन ने आज सुबह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया. जान लें कि नयनार नागेंद्रन पहले एआईएडीएमके में थे.
पार्टी के अनुसार नयनार नागेंद्रन नाम का प्रस्ताव वर्तमान अध्यक्ष के अन्नामलई, केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन, पूर्व केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन और भाजपा विधायक सह महिला मोर्चा अध्यक्ष वनथी श्रीनिवासन ने रखा.
नागेन्द्रन की मुक्कुलाथोर (मारवार) जातीय पहचान और एआईएडीएमके नेतृत्व के साथ उनकी सहज स्वीकार्यता का लाभ भाजपा को मिलने की संभावना जताई जा रही है.
अमित शाह ने X पर एक पोस्ट किया. तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ नयनार नागेन्द्रन ने नामांकन दाखिल किया है. उन्होंने मौजूदा अध्यक्ष के. अनामलाई के कार्यकाल की सराहना करते हुए संकेत दिया कि पार्टी उनकी संगठनात्मक क्षमता का उपयोग अब राष्ट्रीय स्तर पर करेगी.
इसे भी पढ़ें : महिला कांग्रेस ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को शर्मनाक कहा, पीड़िता को भी जिम्मेवार मानते हुए रेप के आरोपी को दी थी बेल