Chennai : तमिलनाडु में 10 साल बाद सत्ता में वापसी करने वाले डीएमके प्रमुख 68 वर्षीय एमके स्टालिन ने आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. आज शुक्रवार सुबह राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने उन्हें CM पद की शपथ दिलाई. राजभवन में आयोजित साधारण समारोह में स्टालिन ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. बता दें कि स्टालिन पहली बार मुख्यमंत्री बने हैं.
33 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली
स्टालिन के साथ 33 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली. शपथ लेने वाले नये मंत्रियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं.
दो मई को आये नतीजों के अनुसार डीएमके ने तमिलनाडु विधानसभा की कुल 234 सीटों में से 133 पर जीत हासिल की है. पलानीस्वामी के नेतृत्व वाली एआईएडीएमके को सिर्फ 66 सीटें ही मिल सकीं.
एआईएडीएमके ने भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था
खबरों के अनुसार इससे पहले पलानीस्वामी ने अपना और अपने मंत्रिमंडल का त्यागपत्र सोमवार को राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को सौंपा था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया. जान लें कि एआईएडीएमके ने राज्य में भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. विपक्षी अन्नाद्रमुक के शीर्ष नेता ओ पनीरसेल्वम, कांग्रेस के पी चिदंबरम समेत गठबंधन के नेता, एमडीएमके अध्यक्ष वाइको और राज्य के शीर्ष अधिकारी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए.