चेंबर चुनाव में पंकज तिवारी की टीम ने जीत हासिल की, देट रात आया परिणाम
चुनाव प्रचार कर लौटने के दौरान हुआ हादसा
बता दें कि तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने वाले है . जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं, जिसे लेकर प्रत्येक दिन कही ना कहीं कमल हासन की सभा हो रही है. वो देर शाम तक सभा कर अपने घर जा रहे थे तभी नशे की हालत में युवक ने उनपर हमला किया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि कमल हासन पर हमला किया गया है. इसे भी पढ़ें -सरकारी">https://lagatar.in/public-sector-banks-will-be-affected-bank-employees-on-strike-for-2-days/37622/">सरकारीबैंकों के कामकाज होंगे प्रभावित, 2 दिनों तक बैंक कर्मचारी हड़ताल पर
नजदीक से देखना चाहता था युवक
कमल हासन की पार्टी एमएनएम ने बताया कि नशे में धुत युवक तमिल अभिनेता कमल हासन को देखना चाहता था. जिस कारण उसने कार में टक्कर मारी. वहीं काफी नशे में था. जिसके कारण वो कार की खिड़की पर हमला किया. हालांकि हासन को किसी प्रकार की चोट नहीं आयी है. लेकिन कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन पर हमला कराया गया है. जिसके उनके कार की विंड स्क्रीन को नुकसान पहुंचा है. इसे भी पढ़ें -छोटी">https://lagatar.in/today-alias-birthday-which-achieved-great-success-at-a-young-ageevery-character-played-off-the-beaten-path/37612/">छोटीउम्र में बड़ी कामयाबी हासिल करने वाली Alia का जन्मदिन आज, लीक से हटकर निभाया हर किरदार
प्रशंसकों ने युवक को जमकर पीटा
कार में टक्कर होते ही हंगामा मच गया. प्रशंसकों ने उसकी पिटाई कर दी. जिसके बाद युवक के मुंह और नाक से खून बहने लगा. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अपने कब्जे में लिया और उसके इलाज के लिए अस्पताल ले गई. इसे भी पढ़ें -जानें">https://lagatar.in/know-the-temperature-of-your-city-bokaro-will-be-the-hottest-in-the-entire-state-today/37610/">जानेंअपने शहर का तापमान, पूरे राज्य में आज बोकारो रहेगा सबसे गर्म
Leave a Comment