Search

तमिलनाडु : ED ने Money Laundering Case में मंत्री सेंथिल बालाजी, उनके समर्थकों के 10 से अधिक स्थानों पर छापा मारा

 Chennai : प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गुरुवार को धन शोधन मामले में तमिलनाडु में 10 से अधिक स्थानों पर छापेमारी किये जाने की खबर है. सूत्रों के अनुसार राज्य के आबकारी मंत्री सेंथिल बालाजी और उनके समर्थकों के घरों पर भी रेड की गयी है. ईडी के 10 से अधिक अधिकारियों ने छापेमारी की. सीआरपीएफ उनकी सुरक्षा में थी.

 चेन्नई के मन्नाडी में एसडीपीआई कार्यालय पर भी छापा

करूर जिले के रायनूर स्थित कोंगू मेस के मालिक मणि (सुब्रमण्यम) के आवास पर भी छापा मारा गया है. इरोड रोड पर सरकारी ठेकेदार एम शंकर आनंद और शक्ति मेस के मालिक कार्थी के आवासों पर भी रेड डाली गयी है. ये सभी मंत्री सेंथिल बालाजी के समर्थक माने जाते हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने चेन्नई के मन्नाडी में एसडीपीआई कार्यालय पर भी छापा मारा है. तमिलनाडु राज्य विपणन निगम लिमिटेड (TASMAC) कार्यालय पर भी रेड हुई है.

 सेंथिल बालाजी पर वित्तीय धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार और धन शोधन जैसे आरोप  

मंत्री सेंथिल बालाजी पर वित्तीय धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार और धन शोधन जैसे कई गंभीर आरोप लगे हां. ईडी इन आरोपों की गहन जांच कर रही है. मामले से संबंधित दस्तावेजों को जब्त किये जाने की बात सामने आ रही है. याद करें कि पिछले साल 26 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने सेंथिल बालाजी को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में जमानत दे दी थी. इसके तीन दिन बाद 29 सितंबर को उन्हें तमिलनाडु के बिजली, मद्य निषेध और आबकारी मंत्री के रूप में फिर से बहाल कर दिया गया था. मई 2021 से जून 2023 तक वे इसी पद पर काबिज थे.हालांकि 2 दिसंबर, 2024 को सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार द्वारा उनकी मंत्री पद पर बहाली पर चिंता जताई थी. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp