Search

तमिलनाडु : ईशा योग केंद्र में महाशिवरात्रि पर 26 को भव्य कार्यक्रम, गृह मंत्री अमित शाह होंगे शामिल

Chennai : तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित ईशा योग केंद्र में बुधवार 26 फरवरी को महाशिवरात्रि मनाई जायेगी. इस महाशिवरात्रि समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे. केंद्र ने बयान जारी कर यह जानकारी दी है. बयान में कहा गया है कि योग केंद्र के संस्थापक सदगुरु इस अवसर पर एक मुफ्त ध्यान ऐप का अनावरण करेंगे. गृह मंत्री अमित शाह 26 फरवरी 2025 को ईशा योग केंद्र में आदियोगी और सदगुरु की उपस्थिति में महाशिव्रात्रि समारोह में शामिल होंगे.

कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार,कई  राज्यपाल शामिल होंगे

पूरी रात चलने वाला समारोह बुधवार शाम छह बजे शुरू होगा और अगली सुबह छह बजे इसका समापन होगा. कार्यक्रम में कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार विभिन्न राज्यों के राज्यपाल, केंद्रीय मंत्री सहित अन्य लोग शामिल होंगे.  बता दें कि  ईशा योग केंद्र, दक्षिण भारत के कोयंबटूर नगर से चालीस किलोमीटर की दूरी पर स्थित, वेल्लनगिरि पर्वतों की तलहटी में स्थित है.

भारत में, हम पात्रों को पूरी तरह से बुरे या पूरी तरह से अच्छे के रूप में नहीं देखते 

भरतनाट्यम नृत्यांगना और सद्गुरु की बेटी, राधे जग्गी ने बताया कि इस साल वे रावण के बारे में एक कहानी पेश करने के लिए उत्साहित हैं. यह एक ऐसी कहानी है,जिसके बारे में बहुत से लोग नहीं जानते हैं. लोग उसे रामायण में एक खलनायक के रूप में सोचते हैं, जो कि वह है. लेकिन, भारत में, हम पात्रों को पूरी तरह से बुरे या पूरी तरह से अच्छे के रूप में नहीं देखते हैं. रावण इसका सबसे बड़ा उदाहरण है क्योंकि जितना वह लालची, वासना से भरा और स्वामित्व वाला था, उतना ही वह एक ऐसा व्यक्ति भी था जिसे सबसे बड़ा भक्त माना जाता है. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp